आजायबपुर बोड़की स्टेशन के मध्य में स्थित फाटक संख्या 143 सी 4 से 7 जुलाई, 2020 तक मरम्मत होने के कारण रहेगा बंद।
             कोरोना संक्रमण से जन सामान्य को बचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन                   चला रहा है जागरूकता कार्यक्रम

गौतमबुद्धनगर:-   उत्तर मध्य रेलवे दादरी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि आजायबपुर बोड़की स्टेशन के मध्य में स्थित फाटक संख्या 143 सी पर मरम्मत कार्य होने के फलस्वरुप दिनांक 4 जुलाई 2020 सुबह 6 बजे से 7 जुलाई, 2020 की शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। इस संबंध में उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान किया है कि इस मार्ग से जाने वाले नागरिक फाटक बंद होने की अवधि के दौरान अन्य मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े

 

 कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें इस उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में  बृहद स्तर पर कोरोना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ताकि सभी नागरिक एवं जागरूक होकर कोरोना संक्रमण से अपना बचाव सुनिश्चित कर सकें। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से एक आवश्यक जानकारी तैयार की गई है जिसे डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है। संबंधित जानकारी का अवलोकन अवश्य करें तथा अपने को कोरोना संक्रमण से बचाव करने के संबंध में जागरूकता बनाए रखें।