5 जुआरी गिरफ्तार कब्जे से 11,600 रुपये नकद व 52 ताश के पत्ते बरामद।
ग्रेटर नॉएडा :- आज दिनांक 22.07.2020 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा क्राउन प्लाजा के सामने सर्विस रोड से 100 मीटर अंदर जाकर बन रहे प्लाटो की दीवार की आड मे मोमबत्ती की रोशनी मे 05 जुआरियो 1. बलबीर पुत्र रामू 2. विशाल पुत्र दरोगा 3. जाकिर पुत्र अलीशेर 4. समीर पुत्र शौकीन 5. ललित पुत्र सतपाल को गिरफ्तार किया गया।


पंजीकृत अभियोग का विवरणःमु0अ0स0 498/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्तो का विवरणः-1. बलबीर पुत्र रामू निवासी गांव करोन्दा थाना खामपार जिला देवरिया वर्तमान पता सब्जी मण्डी कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।

2. विशाल पुत्र दरोगा निवासी गांव करोन्दा थाना खामपार जिला देवरिया वर्तमान पता सब्जी मण्डी कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।,

3. जाकिर पुत्र अलीशेर निवासी गांव खोदना खुर्द थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।

4. समीर पुत्र शौकीन नि0 मौ0 औरंग शाहपुर डिगी थाना मेडिकल जिला मेरठ वर्तमान पता ब्रह्मजीत का मकान कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।

5. ललित पुत्र संतपाल निवासी कलेक्ट्रेट के पीछे कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरण-52 पत्ते ताश व 11,600 रुपये नकद, फर्श पर बिछा कपडा व एक अधजली मोमबत्ती।