7 वंडर्स, द प्रिपरेटरी स्कूल ग्रेटर नोएडा उ.प्र. में 11 जून से 20 जून 2020 तक योगासन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता (ऑनलाइन) सम्पन्न हुई... जिसमें लगभग 112 प्रतिभागियों ने 1 मिनट के वीडियो भेजकर भाग लिया।
21 जून 2020 को योग- दिवस के अवसर पर परिणाम प्रकाशित किये गए। इस प्रतियोगिता मे वरिष्ठ वर्ग में अलवर (राजस्थान) की लेखा सैनी, ग्रेटर नोएडा (उ. प्र.) के शौर्य प्रताप सिंह एवम अलीगढ़ (उ.प्र.) के अभिज्ञान सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ...तथा कनिष्ठ वर्ग में अहमदाबाद (गुजरात) की ईशा प्रजापत एवं ग्रेटर नोएडा (उ.प्र) की वैशार्द्धि सिंह ने द्वितोय स्थान प्राप्त किया । पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र वितरित किये गये, एवं विजेताओं के वीडियो 7 वंडर्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गये ।अगले सप्ताह विजेताओं का विभिन्न क्षेत्रों की कुशल हस्तियों के द्वारा साक्षात्कार भी लिया जायेगा।
7 वंडर्स की संस्थापक डॉ शशि धनगर ने बताया कि विजेताओं को विभिन्न सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म पर आगे बढ़ने का अवसर दिया जायेगा एवं स्कूल खुलने के बाद (कोरोना वाइरस से सुरक्षित होने के बाद) सुरक्षित वातावरण में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी।