वर्चुअल मोड पर आयोजित दूसरे आईएचजीएफ टेक्सटाइल मेले का सफल समापन

नई दिल्ली (फेस वार्ता )19 जून 2020 वर्चुअल मोड पर आयोजित दूसरे (आईएचजीएफ) टेक्सटाइल मेले का सफल समापन हुआ  ये जानकारी देते हुए हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ईपीसीएच के चेयरमैन रवि के पासी ने बताया कि इस आयोजन में  1500 से अधिकविदेशी ग्राहक बाइंग एजेंट्स थोक खरीददार और रिटेलर्स ने शिरकत की और कुल 270 करोड़ रुपये की बिजनेस इनक्वायरी भी की गयी। 



अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पासी ने बताया कि एक के बाद एक वर्चुअल मोड पर आयोजित मेले वैश्विक महामारी का परिणाम हैं। जब वास्तविक मेले संभव नहीं हैं ऐसे में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ने निर्यातकों को इस मोड का प्लेटफार्म देकर अपना व्यापार करने का एक व्यवहारिक विकल्प मुहैया कराया है।ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा ने बताया कि होम फर्निशिंग फ्लोर कवरिंग और टेक्सटाइल्स सेक्टर के जिन प्रतिभागियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया उनके मुताबिक इस वर्चुअल माध्यम ने उन्हें व्यापार में बने रहने का एक अवसर दिया है  क्योंकि ऐसे ग्राहक जो इस समय किसी भी देश में यात्रा करने में असमर्थ हैं वो अपने घरोंध्कार्यालयों में आराम से बैठकर इस वर्चुअल मेले का हिस्सा बन सके। 
वर्चुअल मोड पर आयोजित आईएचजीएफ टेक्सटाइल मेले का मुख्य आकर्षण वेबिनार्सए कलाकृतियों का प्रदर्शनए और ट्रेंड्स पर थीम सेटिंग रहे।ईपीसीएच के कार्यकारी निर्देशक श्री आर के वर्मा ने अपनी बात को आगे बढाते हुए जानकारी दी कि देश से होने वाले कुल हस्तशिल्प निर्यात का 25 प्रतिशत होम फर्निशिंग फ्लोर कवरिंग और टेक्सटाइल के आइटम होते हैं।पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2019-20 में ये निर्यात करीब 6200 करोड़ रुपये का था।
वर्मा  ने उम्मीद और विश्वास जताया कि लगातार एक के बाद एक वर्चुअल मोड पर दो सफल मेलों के आयोजन ने परिषद के अन्य सदस्यों को प्रेरित किया होगा कि वो पूरे जोर.शोर से आईएचजीएफ दिल्ली मेले का हिस्सा बनें। ये मेला भी इसी साल वर्चुअल मोड पर 13 से 18 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा कि 
ईपीसीएच ने इस आयोजन का व्यापक प्रचार.प्रसार किया है। वर्चुअल मोड पर होने वाले इस मेले में पूरी दुनिया से वैश्विक ग्राहकों को शो में आमंत्रित करने के लिए ईमेल.ब्लास्ट टेलीकॉलिंग और दुनिया भर में भारतीय दूतावासों और मिशन को भी इसमें शामिल किया गया है। आयोजन के आखिरी दिन वर्चुअल मेले में होम फर्निशिंग और फ्लोर कवरिंग्स श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ स्टैंड सेटअप के लिए अजय शंकर मेमोरियल पुरस्कारों का भी वितरण किया गया।