वैश्विक विशेषज्ञों की राय आईएचई 2020 भारतीय आतिथ्य सेक्टर का नया वैश्विक बाजार साबित होगा

             महामारी के चलते बदली वैश्विक स्तर पर सोच ने फैसले का किया स्वागत


ग्रेटर नोयडा, 6 जून,(फेस वार्ता भारत भूषण)  भारत के सबसे बड़े फूंड इंडस्ट्री और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के बी2बी आयोजन इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो के 2020 संस्करण को शत प्रतिशत ऑनलाइन करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अपनी तरह के अनोखे अनुभव में विश्व के न्यू नॉर्मल यानी सामाजिक दूरी को कायम रखते हुए क्रेता-विक्रेता के संवाद और संपर्क पर जोर रहने वाला है।इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) के चेयरमैन राकेश कुमार ने इस नए प्रारुप का उद्घाटन करते हुए कहा,“ कोविड 19 महामारी ने हमें लगातार नए आइडिया और अवसरों को तलाशने की चुनौती दी है।आपदा को अवसर बनाने के उद्देश्य से हमने आईएचई 2020 को स्थगित करने बजाय  क्लिक एंड नैवीगेट अनुभव को अपनाया जिस तक दुनिया के किसी भी कोने से पहुंचा जा सकता है, हम अपने आयोजन को दुनिया भर की ट्रैवल एडवाइजरी और स्वास्थ्य आपात स्थितियों से बचाने में सफल हुए हैं”। आईएचई का आयोजन आईईएमएल द्वारा हर वर्ष किया जाता है।  इस वर्ष ये आयोजन 5 अगस्त से 8 अगस्त के बीच किया जाना है। पिछले वर्ष आईईएमएल एक्सपो सेंटर ग्रेटर नोयडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित आईएचई 2019 में 21 हजार से ज्यादा दर्शक आए। 650 प्रतिभागियों ने 38 श्रेणियों में 25 हजार उत्पादों का प्रदर्शन किया। इनमें रसोई के उपकरणों, टेबल वेयर, शीशे के सामानों से लेकर फर्नीचर-फिक्सचर, वेलनेस उपकरण, हाउसकीपिंग, लॉन्ड्री, खाद्य प्रसंस्करण और कोल्ड स्टोरेज से जुड़े उत्पाद शामिल थे।इस आयोजन के वर्चुअल मोड पर सफलता से आयोजन के लिए आईईएमएल ने 14 वेबिनार्स आयोजित किए है, इनमें हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए कोविड 19 के बाद उपयोगी उत्पादों का एक वर्चुअल शो केस शामिल है। इसके अलावा तीन ऐसे आयोजन जल्द ही किए जाने हैं। पिछले छह हफ्तों के दौरान आयोजित इन वेबिनार्स में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के सबसे नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया इसमें होटल, रेस्टोरेंट्स, फूड प्रोसेसिंग, इवेंट्स, माइस(एमआईसीई), शादी आयोजन और बैंक्वेटिंग से जुड़े लोग शामिल हैं।