उप जिलाधिकारी और जिला सर्विलेंस अधिकारी ने जेवर में कन्टेन्मेन्ट जोनों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गौतमबुद्धनगर :-गौतमबुद्धनगर जिले के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई कोरोना वायरस से बचाव एवं जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से लगातार कार्यवाही सुनिश्चित करा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह और जिला सर्विलेंस अधिकारी सुनील दोहरे के द्वारा जेवर के कन्टेनमेन्ट जोनों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सभी कार्य संतोषजनक पाये गये।


उन्होंने निरीक्षण के दौरान निगरानी समिति को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कन्टेन्मेन्ट क्षेत्र में निर्देशित किया। उन्होंने कन्टेन्मेन्ट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रूप से संचालन करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उनके निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जेवर दिनेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी साथ में मौजूद रहे।

कोविड-19 महामारी को लेकर जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने जन सामान्य के लिए एडवाइजरी की जारी जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए जनपद के समस्त नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। सरकार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में धीरे धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो गया है। जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्ति लगातार मिल रहे है। ऐसी परिस्थितियों में जनपद के समस्त नागरिकों की और अधिक जिम्मेदारी बढ़ गई है। अतः जनपद के सभी नागरिक अपने को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से यदि बहुत आवश्यक न हो तो घर से बाहर ना निकले। घर से बाहर निकलने पर सभी नागरिक मास्क एवं मुंह ढकने के लिए घरेलू गमछे का प्रयोग अवश्य किया जाए। यात्रा के दौरान, बाजारों में, कार्यालयों में सभी माल्स में तथा अन्य स्थानों पर सभी नागरिक मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी सुनिश्चित करें, ताकि सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें। जिलाधिकारी ने समस्त वाणिज्य संस्थानों, कार्यालय अध्यक्षों उद्यमियों का भी आह्वान किया है कि उनके द्वारा भी अपने अपने संस्थानों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य एवं सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों का यह भी आह्वान किया है कि कोविड-19 को लेकर जिन नागरिकों के द्वारा जनपद में प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जाएगा उनके विरुद्ध पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर रूप से विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित भी कर रहा है ताकि सभी जनपद वासी कोरोनावायरस  के संक्रमण से सुरक्षित बने रहे। अंत में जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि वह कोरोना के संबंध में जागरूक बने रहें और जागरूकता ही कोरोना से बचाव है। अतः सभी नागरिक अपने दैनिक जीवन में मास्क का प्रयोग करें और बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें ताकि सभी जनपद वासी स्वस्थ बने रहें।

दनकौर से आजायबपुर रेलवे स्टेशन के मध्य में स्थित फाटक संख्या 140 सी 29 जून से 2 जुलाई, 2020 तक मरम्मत होने के कारण रहेगा बंद।

उत्तर मध्य रेलवे दादरी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि दनकौर से आजायबपुर स्टेशन के मध्य में स्थित फाटक संख्या 140 सी पर मरम्मत कार्य होने के फलस्वरुप दिनांक 29 जून 2020 सुबह 8 बजे से 2 जुलाई, 2020 की शाम 8 बजे तक बंद रहेगा। इस संबंध में उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान किया है कि इस मार्ग से जाने वाले नागरिक फाटक बंद होने की अवधि के दौरान अन्य मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।