थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 02 मो0सा0 व एक मो0सा0 के पार्टस के सहित गिरफ्तार किया गया
ग्रेटर नॉएडा -दिनांक 13.06.2020 को थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा गुप्ता होटल के पास कुलेसरा से 3 अभि0 1.इस्माइल पुत्र दाहिर अली नि0 अलीवर्दीपुर थाना इकोटेक -3 जनपद गौतमबुद्धनगर 2.आरिफ पुत्र नवीशेर नि0 बरोला वाले ताऊ का मकान एल0जी0 शोरूम वाली गली कुलेसरा वर्तमान पता ग्राम बगडहर थाना धनारी जिला सम्बल उ0प्र0 3.राशिद पुत्र आजाद नि0 ग्राम कलछीना थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद वर्तमान पता हनुमान मन्दिर वाली गली ग्राम कुलेसरा थाना इकोटेक 03 जनपद गौतमबुद्धनगर को मय 02 मो0सा0 चोरी की व एक मो0 सा0 के पार्ट कटे हुऐ के सहित गिरफ्तार किया गया । 


गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-

1.इस्माइल पुत्र दाहिर अली नि0 अलीवर्दीपुर थाना इकोटेक -3 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 23 वर्ष

2.आरिफ पुत्र नवीशेर नि0 बरोला वाले ताऊ का मकान एल0जी0 शोरूम वाली गली कुलेसरा वर्तमान पता ग्राम बगडहर थाना धनारी जिला सम्बल उ0प्र0 उम्र 24  वर्ष

3.राशिद पुत्र आजाद नि0 ग्राम कलछीना थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद वर्तमान पता हनुमान मन्दिर वाली गली ग्राम कुलेसरा थाना इकोटेक 03 जनपद गौतमबुद्धनगरउम्र 22 वर्ष । 

अभियुक्तो का अपराधिक इतिहासः-

मु0अ0सं0 247/20 धारा 411/414/467/468/471/420 भादवि थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर 

बरामदगी का विवरणः-1. मो0सा0 यामाहा आरएक्स 100 नं0 बीआर 20 सी 0461, 2. हीरो होण्डा ब्ज् 100 रंग काला रजि0 नं0 एचआर 51 पी 8159, 3.मो0सा0 यूपी 16 बीके 5995 के पार्ट कटे हुऐ ( चेसिस, साइलेन्सर , दो पहिया , पेट्रोल की टंकी )