ग्रेटर नॉएडा (फेस वार्ता):-नरेन्द्र भूषण मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा कोविङ-19 प्रभारी, जिला-गौतमबुद्ध नगर द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभा कक्ष में जिला प्रशासन स्वस्थ्य विभाग नौएडा विकास प्राधिकरण टेड टैक्स विभाग आदि के साथ नौएडा क्षेत्र में कोविड-19 के अन्तर्गत कन्टेनमेन्ट जोन में सर्विलांस गतिविधियों के संचालन के सम्बन्ध में गुरुवार को बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कन्टेनमेन्ट जोनों में टीमों द्वारा थर्मामीटर तथा ब्लड आक्सीजन मीटर से सम्बन्धित व्यक्तियों की जांच की जाये। कन्टेनमेन्ट जोनों के निवासियों को तीन श्रेणियों में चिन्हित किया जाये।जिसमें नंबर एक पर बृद्ध/बुजुर्ग लोगों की श्रेणी, नंबर दो पर पर्सन्स विथ कोमोरबिडिटिज श्रेणी (कैन्सर आदि से ग्रस्त व्यक्ति), नंबर तीन पर इन्फ्लूएन्जा लाईक इलनेस श्रेणी बनाई जाये। उपरोक्त श्रेणियों की कन्टेनमेन्ट जोनों में सूची/चिन्हीकरण कर टीमों द्वारा उनको आवश्यकतानुसार परामर्श एवं सहायता उपलब्ध करायी जाये।कन्टेनमेन्ट जोनों में सम्बन्धित आरडब्लूए अध्यक्ष, सचिव, समाजसेवी, बुद्धजीवी लोगों से भी आवश्यक परामर्श एवं सहयोग प्राप्त कर कन्टेनमेन्ट जोन की टीमे नियमानुसार कार्यवाही करें।
कन्टेनमेन्ट जोनो में टीमों द्वारा कान्टेक्ट टेसिंग की भी प्रभावी रूप से कार्यवाही की जाये।जिस घर में कोविड-19 का पेसेन्ट पाया जाता है उस घर के बाहर एक साईनेज/बोर्ड चस्पा कर दिया जाये। यदि 14 दिन तक कोई अन्य पेसेन्ट नहीं पाया जाता है तो कन्टेन्टमेन्ट जोन को समाप्त कर दिया जायेगा। यदि और कोई कोविड-19 पेसेन्ट पाये जाते हैं तो कन्टेन्टमेन्ट जोन की अवधि बढ़ सकती है।कन्टेन्टमेन्ट जोनों में सघन अभियान चलाकर डीप सेनेटाइजेशन हेतु भी निर्देशित किया गया।सिंगल केस होने की स्थिति में प्रत्येक कोविड-19 पाजिटिव केस के लिये, उस केस को केन्द्र मानते हुये 250 मीटर रेडियस के क्षेत्र को को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया जायेगा। एक ही घर में एक से अधिक केस होने पर सिंगल केस के समान कन्टेनमेन्ट जोन निर्धारित होगा।किसी क्षेत्र में एक से अधिक केस के लिये 500 मीटर रेडियस के क्षेत्र को को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया जायेगा। जिसके उपरान्त 250 मीटर रेडियस का क्षेत्र बफर जोन होगा।किसी बहुमंजिले भवन में एक तल पर कोविड पोजिटिव केस पाये जाने की स्थिति में उस फ्लोर को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया जायेगा तथा संदिग्ध रोगियों के चिन्हीकरण की कार्यवाही भी की जायेगी।किसी बहुमंजिला इमारत में एक से अधिक तलों पर कोविड पाजिटिव पाये जाने पर सम्बन्धित टावर को कन्टेनमेन्ट जोन के रूप में चिन्हित किया जायेगा।कोविड-19 का एक अकेला पाजिटिव पाये जाने पर कन्टेनमेन्ट जोन में 300 घरों को एक दिन में कवर करने के लिये उस क्षेत्र में कम से कम तीन टीमें लगायी जायेगी।एक से अधिक कोविड-19 पाजिटिव पाये जाने पर केन्द्र से 500 मीटर रेडियस क्षेत्र में कन्टेनमेन्ट जोन बनाया जायेगा। इस क्षेत्र में 1200 घरों को कवर करने के लिये उस क्षेत्र में कम से कम 12 टीमे लगायी जायेंगी। क्षेत्र में मकानों की संख्या अधिक होने पर टीमों की संख्या बढायी जा सकती है। कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण एवं गतिविधि हेतु कार्ययोजना बनाते समय पल्स पोलियों माइकोप्लान को आधार बनाया जायेगा। कन्टेनमेन्ट जोन में चिन्हित लक्षण युक्त पाये गये सभी व्यक्तियों की जांच हेतु नमुने का संग्रहण कर सम्बन्धित प्रयोगशाला को प्रेषित किया जायेगा।कोविड-19 पाजिटिव केस पाये जाने के उपरान्त कोई कन्टेनमेन्ट जोन बनाया जाता है उस क्षेत्र में पुनः एक अधिक कोविड-19 पाजिटिव पाये जाने पर उस क्षेत्र को कलस्टर मानते हुये 1200 आवासों का टीमों द्वारा सर्वेक्षण किया जायेगा।कन्टेनमेन्ट जोन में टीमों द्वारा चिन्हित किसी भी संभवित रोगी का चिन्हीकरण के उपरान्त सेम्पल एकत्रित करना अनिवार्य होगा।जिला गौतमबुद्धनगर में कन्टेनमेन्ट जोनों में अनुश्रवण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु 800 टीमों का गठन किया जायेगा।कोविड-19 से जागरूकता एवं सावधानियों के सम्बन्ध में लीफलेट्स/पम्पलेट्स आदि छपवाकर सम्बन्धित ग्रामों/सेक्टरों में विशेष कर कन्टेन्टमेन्ट जोनों में वितरित करा दिये जायें। कोविड-19 से बचने के लिये लोग जहां तक हो सके लोग अपने घरों में रहें, केवल विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकले। सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ मास्क, ग्लब्स आदि का प्रयोग भी सुनिश्चित करें। उक्त बैठक में उमा शंकर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट नौएडा, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ ललित प्रभारी दनकौर, डाॅ अमित, प्रभारी दादरी, डाॅ एस के मिश्रा प्रभारी बिसरख, डाॅ पवन प्रभारी जेवर, नौएडा विकास प्राधिकरण तथा टेड टैक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।