नॉएडा (फेस वार्ता )-भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष एवं केपटाउन निवासी शैलेंद्र बरनवाल ने बताया कि आज केपटाउन फ्लैट ओनर्स ने अवैध वाटर कनेक्शन डिमांड नोटिस को वापस लेने के लिए अपने बालकनी से थाली व ताली बजाया व बिल्डर को चेताया कि अगर वह इस नोटिस को वापस नहीं लिया तो आगे वे कानूनी एवं अन्य प्रकार की संवैधानिक कार्रवाई करेंगे l
बिल्डर बार-बार मेल भेज कर फ्लैट ओनर्स को परेशान कर रहा है जबकि आज तक कोई भी वाटर कनेक्शन चार्ज संबंधित डॉक्युमेंट्स देने में असफल रहा है उन्होंने बताया कि पूरे भारत में सुपरटेक एक ऐसा बिल्डर है जो अवैध रूप से वाटर कनेक्शन चार्ज59000 का नोटिस रजिस्टरी के चार साल होने पर फ्लैट ओनर्स को थमा दी हैपूरे भारत में कहीं भी नगर निगम प्राधिकरण या जल विभाग 59000 वाटर कनेक्शन चार्ज रखा ही नहीं है यहां तक की नोएडा प्राधिकरण में भी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में एमआइजी टू बीएचके के लिए 10880 एवं एचआईजी 3 बीएचके के लिए 12800 वाटर कनेक्शन चार्ज है l
इस महामारी आपात काल में भी बिल्डर भरपूर कमाई कर रहा है उसने मेंटेनेंस चार्ज में कोई छूट नहीं दी बल्कि इस आपातकाल में इसे फायदा ही हो रहा है l इसके बावजूद वह रजिस्टर्ड फ्लैट ओनर से और भी पैसे उगाही के लिए नई नई तिकड़म लगा रहा है l फ्लैट ओनर्स का साफ कहना है कि वह इस अवैध रकम को नहीं देंगे एवं बिल्डर के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे और हर फोरम पर उसकी शिकायत करेंगे lरेसिडेंट लता मल्होत्रा का कहना है कि जो पानी सप्लाई हो रहा है उसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है उसका टीडीएस बहुत ज्यादा है जो हानिकारक है l आज के कार्यक्रम में शैलेंद्र वर्णवाल,लता मलहोत्रा, राहुल संकृत, खुशी आरणी आदि बड़ी संख्या में लोगो ने अपने बालकनी से भाग लिया l