ग्रेटर नॉएडा (फेस वार्ता ) रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए दनकौर व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के आव्हान पर नगर के व्यापारियों ने रक्तदान शिविर में कोरोनामहामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय विजय भाटी जी के कर कमलों द्वारा किया गया कैंप में व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री रजनीकांत अग्रवाल जी ने सबसे पहले रक्तदान किया व्यापार मंडल के महामंत्री संदीप जैन ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के सहयोग से लगाए गए शिविर में कुल 52 व्यक्तियों ने रक्तदान किया कैंप में एकत्रित हुई बहुमूल्य यूनिट अनेकों लोगों के जीवन को बचाने के उपयोग में आयेंगी।
रोटरी क्लब के सेक्रेटरी रोटेरियन अमित राठी ने बताया कि कि शिविर में कोविड 19 की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया गया प्रत्येक डोनेशन के बाद सैनिटाइज किया गया व सामाजिक दूरी का पालन किया गया।कैंप एस डी आर वी सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल में लगाया गया इसमें बाबा सूखा मल डालचंद नंबरदार अस्पताल का भी विशेष सहयोग रहा।कैंप में एस बीआई के स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कैंप में व्यापार मंडल से प्रदीप कुमार गर्ग राकेश तायल कमल चौधरी दीपक गर्ग दीपक बंसल संजय गोयल जीतन भाटी धर्मी भाटी शैलेंद्र गोविल एवं भारतीय जनता पार्टी से सर्वेंद्र कपासिया नीरज शर्मा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र दत्त शर्मा जी राजेंद्र योगीराज अमित नागर अखिलेश नागर कैलाश शर्मा अंकुर जैन विनय जैन ऋषभ जैन शिवा जैन हैप्पी जैन हिमांशु तायल भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष श्री पवन खटाना जी नासिर हुसैन अब्बासी व स्कूल स्टाफ धर्मेंद्र जी शिवकुमार जी हरपाल जी विक्रम आदि का अभूतपूर्व सहयोग रहा। शिविर में सौरभ बंसल, के के शर्मा, विनोद कसाना, अमित राठी, अतुल जिंदल का अमूल्य सहयोग रहा।