पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर मे आवासित पुलिस परिवार के बच्चो व महिलाओं को कोरोना महामारी से बचाव हेतू एक कार्यशाला का आयोजन किया
नोएडा(गौतमबुद्धनगर) दिनांक 05.06.2020 से 08.06.2020 तक पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मे उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसियेशन (वामा सारथी) के बैनर तले अध्यक्षा श्रीमती वाणी अवस्थी के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर की धर्मपत्नी श्रीमती आकांक्षा सिंह की अध्यक्षता मे पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर मे
आवासित पुलिस परिवार के बच्चो व महिलाओं को कोरोना महामारी से बचाव हेतू एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे श्रीमती मिनाक्षी कात्यान पुलिस उपायुक्त अपराध, श्रृद्धा सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाइन द्वारा भी प्रतिभाग किया गया तथा बच्चो को कोरोना से बचाव के सम्बन्ध मे काफी लाभप्रद जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम मे कोरोना योद्धाओ का उत्साहवर्धन करने हेतू एक ड्राइंग/पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमे बच्चो द्वारा बहुत ही उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। इसके साथ ही महिलाओ एवं बालिकाओं को कोविड-19 से सम्बन्धित जानकारी, बचाव के बारे मे जागरूक करने तथा साफ सफाई व सैनेटाइजेशन आदि की जानकारी प्रदान करने के लिये वामा सारथी संगठन के तत्वाधान मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे श्रीमती आकांक्षा सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाइन श्रृद्धा तथा डाॅ0 प्रियंका जैन विशेषज्ञ बाल कल्याण समिती द्वारा अपने विचार व्यक्त कर महिलाओं व बच्चों को साफ सफाई , सैनेटाईजेशन तथा कोरोना से बचाव आदि के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गयी। उक्त कार्यक्रम मे एनजीओ संगिनी सहेली द्वारा भी अपना योगदान दिया गया। महिलाओ तथा बालिकाओ को सैनेटाइजर, हैण्ड गलव्स, मास्क, सैनेटरी नैपकिन आदि का वितरण किया गया। साथ ही महिला थाना जनपद गौतमबुद्धनगर मे सैनेटरी नैपकिन वेन्डिंग मशीन को भी स्थापित किया गया है।
बालिकाओं व बालको को शारीरिक रूप से सबल बनाने तथा उनको आत्मरक्षार्थ जागरूक कराने के लिये पुलिस लाइन कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मे मार्शल आर्ट,जूडो कराटे आदि का भी नियमित अभ्यास कराया जा रहा है।