नशा मुक्ति निषेध दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन   
दिल्ली (फेसवार्ता)- संस्कृति फाउंडेशन और लाइफ कैरी ऑन के माध्यम से नशा मुक्ति निषेध दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपने सुंदर विचारों को प्रस्तुत किया बताया कि नशा हमारे समाज की एक बहुत गंभीर बीमारी है अतः हमें सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए कि यह जड़ से खत्म हो सके लाइक कैरी ऑन के डायरेक्टर एवं फिल्म डायरेक्टर सुनील पाराशर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि आज की युवा पीढ़ी भ्रमक हो रही है जिसके कारण वो नशे में पढ़ जाती है,


नई पीढ़ी को अच्छी सोच और अच्छे मार्गदर्शन की ज़रूरत है, हम सबका फ़र्ज़ बनता है की हम अपने बच्चो और आज की युवा पीढ़ी की और ध्यान दे ताकि वो नशे में गुमराह न हो।  नशे के कारण पैसा और जीवन दोनों ही बर्बाद हो रहा है। साथ ही सुनील पाराशर ने संस्कृति फाउंडेशन की डायरेक्टर मानवी को स्टे होम स्टे सेफ के अंतर्गत सुंदर कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में नित्या, लावण्या हार्दिक, आरती, राधिका, अनुष्का आदि बच्चों ने भाग लिया।