ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण) - रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के इस कार्यकाल के आभार (धन्यवाद) कार्यक्रम में क्लब द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो में सहयोग कर रहे रोटेरियन सदस्यों का क्लब अध्यक्ष के के शर्मा ने आभार व्यक्त किया और कहा रोटरी द्वारा किये गये सभी सामाजिक कार्यो के पीछे क्लब सदस्यों की अहम भूमिका रही है जो भी कार्य किए है सब क्लब सदस्यों के सहयोग से सम्प्पन हुए है ।सभी रोटेरियन सदस्यों ने क्लब अध्यक्ष के के शर्मा व क्लब सेकेट्री अमित राठी व क्लब कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता द्वारा किए गए कार्यो की प्रशंसा की ।
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष व असिस्टेंट गवर्नर मनोज गर्ग जी ने बताया रोटरी क्लब की बोर्ड मीटिंग में क्लब बायलॉज के हिसाब से कुछ नये फेर बदल किए गये जिसमे मुकुल गोयल को क्लब अध्यक्ष , विनय गुप्ता को सेकेट्री व विजय शर्मा को कोषाध्यक्ष कपिल गुप्ता को क्लब ट्रेनर , व विनोद कसाना को 7 वी बार क्लब प्रवक्ता (मीडिया प्रभारी) बनाया गया सभी पदाधिकारी 1 जुलाई से अपना कार्यभार सभालेंगे 1 जुलाई को DCP ऑपिस नॉलिज पार्क ग्रेटर नोएडा में व्रक्षारोपन कर करेंगे अपने कार्यकाल की शुरुआत
इस अवशर उपस्थित क्लब के सभी पूर्व अध्यक्ष मनोज गर्ग , सौरभ बंसल ,कपिल गुप्ता गुरुचरण सिंग, शिवकुमार आर्य , सर्वेश अग्रवाल , राकेश सिंघल, प्रीति अग्रवाल , विनोद कसाना व क्लब के बोर्ड सदस्य अमित गोयल , अमित राठी , अजय नागर, अनिल चौधरी, विजेन्द्र भाटी , हरवीर मावी ,सुशील भाटी , पवन भाटी , नवीन जिंदल , गिरीश जिंदल, अतुल जैन , अनिल गुप्ता , दिनेश शर्मा , जितेंद्र चौहान आदि क्लब सदस्यों ने चुने गये तीनो पदाधिकारियों को बधाई दी