मोबाईल चोर अपराधी गिरफ्तार कब्जे से चोरी का एक मोबाईल फोन बरामद
 नॉएडा (भारत भूषण):-थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा अभियुक्त शाहरूख उर्फ गब्बर को चोरी के मोबाइल के साथ बसुन्धरा बार्डर सेक्टर-06 से गिरफ्तार किया गया कब्जे से एक मोबाईल फोन रंग वीवो कम्पनी मु0अ0सं0 542/2020 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित बरामद। 


पंजीकृत अभियोग का विवरणः1. मु0अ0सं0 542/2020 धारा 380/411 भादविथानासैक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-1. शाहरूख उर्फ गब्बर पुत्र फकरूदीन निवासी बंजारा बस्ती सेक्टर 06 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः1. एक मोबाईल वीवो 

 

2 मोटर साईकिल चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी की एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई बरामदः दिनांक 25.06.2020 को रजनी गंधा चौक के पास से अभियुक्त 1. समीरपुत्र शकील  2. नईम पुत्र मौहम्मद यामीन को एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर थाना न्यू उस्मान पुरी दिल्ली से चोरी की गयी एवं जिस पर DL 5 SBQ 3691 नम्बर की फर्जी प्लेट लगाकर प्रयोग कर रहे थे के साथ गिरफ्तार किया गया। 

पंजीकृत अभियोग का विवरणः1. मु0अ0सं0 543/2020 धारा 482/414/411 भादवि थाना सैक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर।2. मु0अ0सं0 6202/2020 धारा 379 भादवि थाना न्यू उस्मानु पर दिल्ल्ली।

अभियुक्त का नाम पता:1. समीर पुत्र शकील निवासी दिलशाद गार्डन पम्मी स्वीट्स के पास फ्लैट प्रथम तल सीमापुरी दिल्ली मूल निवासी कसाइ बाडा थाना टप्पल अलीगढ उ0प्र0। 

2. नईम पुत्र मौ यामीन निवासी डी-60 गलीनम्बर- 7 दिलशाद मस्जिद पुराना मुस्तफाबाद थाना दयालपुर दिल्ली।

बरामदगी का विवरणः1.01 मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर,

 

सनसनीखेज हत्या के अभियुक्त गिरफ्तार निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त मो0सा0 स्पलेण्डर बिना नम्बर तथा एक तमंचा 315 बोर, मोबाइल बरामदः 

ग्रेटर नॉएडा थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 26.6.2020 को दुर्गा गोल चक्कर के पास कलक्ट्रेट को जाने वाली सर्विस रोड रोड से थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 421/20 धारा 302 भादवि में अरशद की हत्या में प्रकाश में आये अभियुक्त राहुल पुत्र रज्जू उर्फ राजू 2. शिवम उर्फ शिब्बू पुत्र ब्रहम सिंह को गिरफ्तार किया गया। इन्होने दिनांक 21.06.2020 को ग्राम खोदना कलाँ में अरशद पुत्र शाबिर की गोली मारकर हत्या की थी। पूछताछ में अभियुक्त राहुल ने बताया कि मैं तथा अरशद ग्राम खोदना कलाँ के निवासी है मेरी अरशद से चार साल पहले दोस्ती हुई थी। हम दोनो मिलकर मो0सा0 चोरी तथा अन्य छोटी मोटी वारदाते करते रहते थे। कुछ दिनो से अरशद मुझसे गलत तरीके से बोलता था, तो मेरी तथा अरशद में कहा सुनी होती रहती थी। दिनांक 15.06.2020 को अरशद मेरे किराये के आवास काशीराम आवास में आया था वहाँ हममे फिर बहस हुई तब अरशद ने कहा कि मैं तुझे अपने मामा से मरवा दूंगा तब मैने अपने मन में पक्का इरादा कर लिया कि मुझे अरशद की हत्या करनी है। मैने इस योजना में अपने मित्र शिवम उर्फ शिब्बू को भी शामिल कर लिया। दिनांक 21.06.2020 को लगभग शाम के 8.00 बजे मैने अरशद को बात करने के बाहने ग्राम खोदना कलाँ में अन्धाबाबा मन्दिर के पास बुलाया। वहाँ हम दोनो में फिर गाली गलौच हुई मैंने पहले ही अरशद की हत्या का इरादा कर लिया था। बहस बाजी के बीच मैने अपने पास रखे तमंचे से अरशद को गोली मार दी जो उसके सीने में लगी अरशद नीचे जमीन पर गिर गया तब मैने एक और गोली उसकी कन्पटी पर मारी उसके बाद हम अरशद की जेब में रखा मोबाइल लेकर भाग गये। अभियुक्तगणो की निशांदेही पर अभियुक्त राहुल के किराये के काशीराम आवास से हत्या में प्रयुक्त मो0सा0 स्पलेण्डर बिना नं0 तथा एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा अरशद की हत्या हो जाने के पश्चात उसका मोबाइल जो शिब्बू ले गया था। 

आपराधिक इतिहास का विवरणः

1. मु0अ0स0 421/20 धारा 302, 404 भादवि थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर।

2. मु0अ0स0 439/20 धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट  थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर।

3. मु0अ0स0 178/19 धारा 307,506 भादवि थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः -

1. राहुल पुत्र रज्जू उर्फ राजू नि0 ग्राम खोदना कलां थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर।

2. शिवम उर्फ शिब्बू पुत्र ब्रह्मसिह नि0 ग्राम पल्ला थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः1. हत्या में प्रयुक्त मो0सा0 स्पलेण्डर बिना नम्बर,2. एक तमंचा 315 बोर बरामद,3. मोबाइल

 

 कोरोना वायरस के संबंध में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही

धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 भा0द0वि0 के तहत कुल 01 अभियोग पंजीकृत व 03 अभियुक्त गिरफ्तार

2.* 1809 वाहनों को चेक किया गया।,3.- 611 वाहनों का चालान व 05 वाहनों को सीज किया गया।

4.* शमन शुल्क 44900/- 5.- 200 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।