मेल पर वाटर कनेक्शन चार्ज पर धमकी भरा नोटिस भेजने वाला सुपरटेक बिल्डर सुनवाई से गायब
नॉएडा (फेसवार्ता) सुपरटेक केपटाउन बिल्डर की सुनवाई अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन गौतम बुद्ध नगर के समक्ष वॉटर कनेक्शन बिजली एवं कूड़े उठाने के निर्धारित चार्ज से कई गुने चार्ज वसूल करने पर सुनवाई  होनी थी l 

भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष एवं केपटाउन सोसाइटी के निवासी शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि आज 10:00 बजे एओए प्रेसिडेंट अरुण शर्मा सेक्रेटरी कृष्ण कुमार शर्मा एवं शिकायतकर्ता शैलेंद्र कुमार सारे साक्ष्य सहित अपर जिला मजिस्ट्रेट के कक्ष में पहुंच गए थे l परंतु वहां सुपरटेक बिल्डर का नामोनिशान नहीं था,ना तो सीएमडी आरके अरोड़ा मौजूद थे और ना ही उनका कोई प्रतिनिधि l

 

अधिकारी लोगों को कुछ समय तक बिल्डर का इंतजार करने का कहा l3:00 बजे तक केपटाउन के लोग वहां डटे रहें परंतु बिल्डर नहीं आया lउसके बाद अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बिल्डर को अगली सुनवाई हेतु पत्र जारी किया जिसमें बिल्डर को 3 जुलाई 2020 उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा, साथ में बिल्डर को चेतावनी भी दिया कि अगर वह सुनवाई में उपस्थित नहीं होता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिo 1897 एवं धारा 188 सीoआरoपीoसीo के अंतर्गत कार्रवाई होगी