कोरोना महामारी में सुपरटेक बिल्डर फ्लैट वाटर कनेक्शन चार्ज पर बायर्स को सरेआम लूट रहा है:- शैलेंद्र वर्णवाल
पहले 29500 मांगा अब 59000 मांग रहा है

नोएडा (भारत भूषण)- नोएडा के सेक्टर 74 में सुपरटेक ने केपटाउन सोसाइटी बनाया है भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष एवं केपटाउन सोसाइटी के निवासी  शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि बिल्डर फ्लैट बायर्स से रजिस्ट्री के 4 साल बाद वाटर कनेक्शन  चार्ज के नाम पर पहले  ₹29500 मांगा जो कि प्राधिकरण द्वारा निश्चित किए दर से भी ज्यादा है lएक महीने बाद 59000 रुपए कि दोबारा उसी वाटर कनेक्शन चार्ज की नोटिस भेज दिया lइस प्रकार बिल्डर का फ्लैट बायर्स से सरेआम अनाप-शनाप पैसे की मांग यह प्रदर्शित करता है कि वर्तमान समय में  बिल्डरों को प्रशासन से कोई भय नहीं हैl बिल्डरों में मुख्यमंत्री योगी जी का भी भय नहीं रहा l

सोसाइटी का एओए मूकदर्शक बना हुआ है उसकी भूमिका संदेहास्पद है l, क्योंकि उसके संज्ञान में सारी बातें हैं फिर भी बिल्डर्स कोरोना महामारी में अपने फ्लैट बायर्स से उगाही कर रहा है l

फ्लैट बायर्स को यह मेल स्पैम बॉक्स में मिला l यह मेल भ्रमित करने वाला है जिसमें लिखा हुआ है कि फ्लैट बायर्स ने जो अंडरटेकिंग दिए थे उसको मेल के साथ संलग्न किया गया है जोकि गलत है उसमें ऐसा कोई भी डाक्यूमेंट्स संलग्न नहीं है l

फ्लैट बायर्स की तरफ से बार-बार वाटर कनेक्शन चार्ज संबंधित डाक्यूमेंट्स की मांग की जा रही है जिसे बिल्डर दिखा नहीं रहा l अपितु बार-बार नोटिस भेजकर फ्लैट बायर्स को डरा रहा है l रजिस्ट्री के बाद से कोई देनदारी बिल्डर पर नहीं रह जाती है l बिल्डर सभी फ्लैट पर से ₹210 वाटर शुल्क के नाम पर ले रहा था l कुछ दिनों से वाटर शुल्क नाम को बदल कर कॉमन सर्विस चार्ज कर दिया है l इससे साफ पता चलता है कि बिल्डर धूर्त है,वह फ्लैट बायर्स को बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठना चाहता है l

कोरोना महामारी के कारण मध्यमवर्ग पहले से ही परेशान है उस पर बिल्डर इस प्रकार से अपनी मनमानी कर रहा है l

सोसाइटी के निवासी बिल्डर के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं शीघ्र ही इसके खिलाफ प्रदर्शन एवं लीगल एक्शन लिया जाएगा l