गौतमबुधनगर(भारत भूषण):-22 जून उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला एवं पशुपालन विभाग में हुए घोटाले आदि घोटालों को लेकर आज जिला व शहर कांग्रेस कमेटी गौतमबुध नगर ने महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी गौतमबुधनगर को ज्ञापन सौंपा। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में लगातार घोटालों की खबरें आ रही हैं युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद शिक्षक भर्ती के 69000 पद घोटालों की भेंट चढ़ गए हैं यूपी भाजपा सरकार की नाक के नीचे कई सारी भर्तियां लटकी हुई हैं लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर परीक्षाएं देते हैं और नौकरी लगने का इंतजार करते हैं लेकिन सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था के चलते ज्यादातर भर्तियां कोर्ट में लटक जाती हैं या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं हाल ही में 69000 शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है भ्रष्टाचार में कई सारे भाजपा नेताओं के नाम सामने आए हैं इस संबंध में हमारी महामहिम राज्यपाल से मांग है
1.घोटालों में लिप्त विभाग के मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए ताकि जांच प्रभावित ना हो। 2.घोटालों में लिप्त विभाग के मंत्रियों के प्रतिनिधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
3. पूरे प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से करवाई जाए और जनता के सामने सच सामने लाया जाए ।
4.69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में ना सिर्फ बड़े पैमाने पर धांधली हुई है बल्कि चयन प्रक्रिया में भी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी हुई है।
5. प्रदेश में हुए घोटालों जैसे कि पीडीएस जूता मोजा घोटाला डीएचएलएफ आदि घोटालों की जांच हो।
जिलाधिकारी गौतम बुध नगर को ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नगर नोएडा शहर अध्यक्ष शहाबुद्दीन पूर्व प्रत्याशी नोएडा राजेंद्र अवाना जगदीश शर्मा प्रदेश सचिव सेवादल अशोक पंडित पारुल चौधरी रवि भाटी विक्रम नगर सुमन भाटी चंद्रमल जीनवाल मोहम्मद अकील मेहरबान मलिक हेमचंद नागर पुरुषोत्तम नागर प्रमोद शर्मा अशोक शर्मा गौतम अवाना ललित अवाना रामकुमार तवर जितेंद्र अंबावता दिनेश शर्मा संदीप सिंह सिसोदिया आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।