गौतमबुद्धनगर 6 जून, 2020(भारत भूषण )-उद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश कानपुर के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में औद्यौगिक रोजगार सर्जन के उद्देश्य से उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गौतमबुद्धनगर ने जनपद के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के व्यक्तियों का आवहान करते हुये जानकारी दी है कि जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, गौतमबुद्धनगर में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के व्यक्तियों की कुशलता बढ़ाने के लिए एक सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा। इस योजना में जनपद की स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये सिलाई ट्रेड प्रशिक्षण में चार माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है। आवेदक द्वारा आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, सूरजपुर(कलेक्ट्रेट के पिछे इकोटेक-2), ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में दिनांक 20 जून 2020 तक प्रस्तुत किये जा सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी/आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिये आवेदक कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क स्थापित कर सकते है या आवश्यक जानकारी के लिये सहायक आयुक्त उद्योग मो0 नं. 8447328254 अथवा शशि बिन्दु कुमार मो0 नं. 9810745043 पर सम्पर्क कर सकते है।
आगामी 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 12 विभिन्न श्रेणियों में पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी/संस्थाओं को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार।
गौतमबुद्धनगर 6 जून, 2020 मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर अनिल कुमार सिंह ने जनपद के अभ्यर्थी/संस्थाओं का आवहान करते हुये जानकारी दी है कि प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस केे अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली 2017 के लिये क्रमशः दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के सेवायोजकों को, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए, प्रेरणास्रोत हेतु, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए, दिव्यांगजन हेतु बाधा मुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुर्नवास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका हेतु, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस के लिए, दिव्यांगजन के लिये सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट हेतु, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाडियों के लिए एवं दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिए, 12 विभिन्न श्रेणियों में पात्रता रखने वाले उन सभी अभ्यर्थी/संस्थाओं को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। वर्तमान वित्तिय वर्ष 2020-21 में भी निन्न श्रेणी के दिव्यांगजन पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी/संस्था आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त करते हुए आवेदन पत्र पूर्ण विवरण/संलग्नक अभिलेखों के साथ दिनांक 15 जून 2020 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा नं0 107 विकास भवन सूरजपुर गौतमबुद्धनगर में उपलब्ध करायें।
कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन की एक और कार्यवाही
नोडल अधिकारी के द्वारा समस्या निराकरण के उद्देश्य से कंट्रोल रूम किया गया संचालित कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासी सुरक्षित बने रहें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। इस क्रम में कोविड-19 को लेकर आरडब्ल्यूए की सभी समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत कुमार को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी हेमंत कुमार के द्वारा सभी आरडब्ल्यूए की समस्याओं के निराकरण के संबंध में एक कंट्रोल रूम भी शुरू किया गया है, जिसमें अपने अधीनस्थ अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए उनके मोबाइल नंबर तथा अपना मोबाइल नंबर जारी किया गया है ताकि जनपद में आरडब्ल्यूए के सभी सम्मानित सदस्य गण कोविड-19 को लेकर आने वाली समस्याओं का कंट्रोल रूम के माध्यम से अपना निराकरण संभव करा सकें।