जन समस्याओं का निस्तारण करें पुलिस अधिकारी-आलोक सिंह पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर।
गौतमबुद्धनगर(भारत भूषण) - 24.06.2020 को पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना जेवर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा थाना कार्यालय परिसर व हवालात की साफ-सफाइ्र्र का निरीक्षण किया तथा थाना परिसर मे खडे बरामद शुदा वाहनो के निस्तारण तथा उनकी नीलामी कराने हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये। अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा थाना प्रभारी को हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी नियमित रूप से करने तथा इनसे सम्बन्धित अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के लिये निर्देश दिये गये। उनके द्वारा अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का निरीक्षण किया गया व उन अभिलेखों को अध्यावधिक रखने का भी निर्देश दिया गया।


आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी द्वारा सभी धर्मगुरूओं से अनुरोध करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन कराते हुये सभी आगामी पर्वो को इस प्रकार से मनाया जाये कि किसी भी हालत मे त्योहार के दौरान कही भी भीड एकत्रित न हो पाये।

थाना जेवर की सीमाये हरियाणा राज्य से जुडी हैं अतः पुलिस आयुक्त द्वारा डीसीपी ग्रेटर नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा व थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वे हरियाणा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों मे ग्राम झुप्पा तथा बेगमाबाद प्रस्तावित पुलिस चैकियों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर अतिशीघ्र संचालित कराये ताकि हरियाणा राज्य की ओर से आने वाले अपराधी व उनकी आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगया जा सके साथ ही माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये। यमुना एक्सप्रेसवे तथा राष्ट्रीय राजमार्गों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल की पेट्रोलिंग ड्यूटी तथा पिकेट आदि की ड्यूटियां लगाना सुनिश्चित किया जाये। तथा सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी के निर्देशन मे अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।

कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा थाना जेवर पर तैनात सभी पुलिस कर्मियो को मास्क, सेनेटाइजर, फेस शील्ड, गलब्स, व अन्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने के निर्देश दिये गये। थाने पर उपस्थित सभी पुलिस कर्मियो को शिकायत लेकर आने वाले पीडितो से सोशल डिसटेंसिग रखते हुये उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस आयुक्त के निरीक्षण के दौरान डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह, एसीपी ग्रेटर नोएडा-4 शरद चंद शर्मा व थाना प्रभारी जेवर उपस्थित रहे।