जहां पर कोरोना से संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित स्थान को किया जा रहा है सील

कोरोनावायरस के संक्रमण से जनपद वासियों को बचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी गण लगातार एक्शन में


दादरी तहसील के छपरोला गांव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने पर सीलिंग की हुई कार्यवाही कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासी सुरक्षित रहें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में प्रशासन पुलिस स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके।



इस श्रृंखला में उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय के निर्देशन में तहसील की आपदा टीम एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा जहां पर संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं तत्काल सीलिंग की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि आसपास के व्यक्तियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस क्रम में आज दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम छपरोला में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने पर संबंधित स्थान को सिलिंग करने की कार्यवाही राजस्व पुलिस एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की गई है।