इफ्जास के दूसरे दिन बेबिनारऔर रैंप शो

नई दिल्ली ( फेस वार्ता) :-2 जून 20. इंडियन फैशन ज्वैलरी एंड एसेसरीज का वर्चुअल मेला पूरे शबाब पर है। ये मेला 4 जून 2020 तक चलने वाला है।
 हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि इस वर्चुअल मेले में शामिल उत्पादक और कारीगर बदली हुई परिस्थितियों में एक अनोखी तरह की अऩुभूति कर रहे हैं। वो अपने घरों और फैक्टरी परिसर में सुरक्षित बैठकर अपने उत्पादों को दुनिया भर के ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं। अपने घरों में सुरक्षितर रहा कर ही दुनिया भर के ग्राहकों से संवाद कर पा रहे हैं। कोविड 2019 महामारी ने दुनिया भर में सप्लाई चेन को बुरी तरह प्रभावित किया है। लोग यात्राएं नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा है। मेला आयोजकों को अपने आयोजनों को स्थगित और रद कर विकल्पों की तलाश करनी पड़ रही है। ऐसे में ईपीसीएच के वर्चुअल मेले का ये प्लेटफार्म उनके सदस्य निर्यातकों के लिए राहत और अवसर का एक बड़ा मंच साबित होगा। इससे जहां व्यापार पटरी पर लौटेगा वहीं एमएसएमई सेक्टर में काम करने वाले छोटे कारगीरों शिल्पकारों हस्तशिल्पियों को काम भी मिल सकेगा। उनकी जिंदगियों में आया विराम खत्म होगा और वे विकास के रास्ते पर फिर से चल सकेंगे। 



अपनी बात को विस्तार देते हुए कुमार ने कहा कि कि ईपीसीएच ने हर संभव प्रयास किया है कि वर्चुअल मोड पर होने वाले इस आयोजन में वो सारी गतिविधियां शामिल हों जो सामान्य मेले में आयोजित होती हैं। इसी कड़ी में रैंपशोए वेबिनार्स और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हस्तशिल्पियों की कलाकृतियों का प्रदर्शन  भी  वर्चुअल मोड पर किया जा रहा है। आयोजन के दूसरे दिनए रैंप शो  आयोजित किया गया जिसमें फैशन ज्वैलरी और एसेसरीज उत्पादों का प्रदर्शन कर रही माडल्स ने रैंप पर चल कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन के दूसरे दिन रैंप शोए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिल्पियों की कला का प्रदर्शन औरवेबिनार. टेक्नोलॉजी टुडे.मर्जिंग दि वर्ल्ड ऑफ क्राफ्टए डिजाइन एंड साइंस विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन प्रमुख रुप से किया गया है। 


 टेक्नोलॉजी टुडे.मर्जिंग दि वर्ल्ड ऑफ क्राफ्ट, डिजाइन एंड साइंसविषय पर आयोजित वेबिनार में कई विषय विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए कि कैसे तकनीक आज कला और डिजाइनिंग में अपनी भूमिका अदा कर रही है। इनमें न्यूजीलैंड के द वेयरहाउस ग्रुप की कंट्री मैनेजर सुश्री अनिका पासी, बीएए की चेयरपर्सन सुश्री क्रिस्टीन रेएबाइंग एजेंट्स एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी की सदस्य सुश्री रोहिणी सूरी, इवाटोन कंसलटेंसी की डायरेक्टर सुश्री प्रिया सचदेवा, इफ्जास मेले की वाइस प्रेसीडेंट सुश्री नूपुर बत्रा, आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस के उप विभागाध्यक्ष अनिल बोस, मेसर्स दिलीप इंडस्ट्रीज की मालिक सुश्री अनुवा बैद और करन अहूजा शामिल थे। इस वेबिनार में ईपीसीएच के चेयरमैन रवि के पासी ईपीसीएच के वाइस चेयरमैन नावेद।उर।रहमान इस मेले के प्रेसीडेंट विनीत भाटिया और वाइस प्रेसीडेंट अंशल गोला ने भी शिरकत की।
 
इस मौके पर ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने जानकारी दी कि ये पहला मौका है जब वर्चुअल मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि हर आयोजन के साथ ही इन वर्चुअल मेलों के स्तर में सुधार होता जाएगा क्योंकि कम से कम आने वाले 1 साल तक वर्चुअल ही न्यू नार्मल रहने वाला है।