ग्रेटर नोएडा शहर वासियो से निरंतर मिल रहा अपार सहयोग :हरेंद्र भाटी
पिछले 82 दिनों से जनमानस के साथ-साथ गौवंश, कुकूर (डॉगी) एवं वानरों की सेवा आप सभी के आशीर्वाद व सहयोग से निरन्तर जारी है । 

यह सेवा भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रखने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा 


सरदार मनजीत सिंह हरेन्द्र भाटी, मनोज सिंघल, ठेकेदार तिलक शर्मा, महेश चन्द्रा,संदीप मंडल, सुशीला गडोडिया, निधि महेश्वरीग्रेटर नोएडा शहर वासियो से निरंतर मिल रहा अपार सहयोग , रेखा गुर्जर, नीलम गोयल,कमल सचदेवा, मोनू सिंघल, चन्द्रशेखर गर्गे ( काका ) आदि ऐसे कई नाम हैं जो इस सेवा को अपना धर्म समझते हैं । 

 

उन्होंने शहरवासियों से निवेदन किया है कि अपने आसपास रहने वाले लोगों और बेजुबान जीवों की जितनी संभव हो सके सेवा करें

अनलॉक की अवधि में भी सुपात्र जरुरतमंदो को आज भी सूखा राशन वितरण जारी है।

देशभर मे जारी अनलॉक अवधि में भी बहुत से लोग ऐसे है जिनके पास आजीविका का स्रोत नही है। ऐसी स्थिति में इनमे से कुछ लोगो द्वारा एक्टिव सिटीज़न टीम से संपर्क किया गया। इन लोगो की जरूरत को देखते हुए एक्टिव सिटीज़न टीम के सदस्य श्री हरेन्द्र भाटी द्वारा इन जरुरतमंदो को सुखा राशन वितरित किया गया।एक्टिव सिटिज़न टीम का समस्त शहरवासियों से निवेदन है की जितनी संभव हो सके जरूरतमंदों की सहायता करें।