ग्रेटर नॉएडा :-आज दिनांक 16.06.2020 से ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के कृषकों/किसानों हेतु एक आनलाईन सर्विसेज की सौगात दी गयी है।जिससे कि ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के कृषकों/किसानों को अपने कार्यो हेतु प्राधिकरण आने की आवश्यकता नहींपडेगी।सभी सुविधायें आनलाईन उपलब्ध होंगी ।वर्तमान तक प्राधिकरण द्वारा अपन ेविभिन्न परिसम्पत्तियों के आवंटियों को आनलाईन सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। आज से पहली बार ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के कृषकों/किसानों को भी आनलाईन सुविधायें उपलब्ध होसकेेगी।