ग्राम नियाना में हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा 
ग्रेटर नॉएडा  दिनांक 29.06.2020 को थाना कासना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नियाना में सोनू पुत्र वीर सिंह जो कि विलासपुर से अपने गाँव आल्टो कार से गाँव नियाना आ रहा था जसमाल के घर के सामने एक ट्रैक्टर ट्राली खडी थी जिसको सोनू द्वारा हटाने के लिए कहा गया तो राजकुमार , निशान्त , मोन्टी द्वारा ट्राली नहीं हटायी गयी तथा सोनू के साथ गाली गलौच व मारपीट की गयी यह बात सोनू ने अपने घर में बतायी तो राजेन्द्र , बिजेन्द्र पुत्रगण नेतराम देवेन्द्र पुत्र राजेन्द्र तथा सोनू जसमाल के घर के सामने उलाहना देने के लिए सडक पर आये आपस में कहा सुनी हुयी


तभी निशान्त उर्फ नीशू द्वारा अपने बाबा जसमाल की एक नाली लाइसेंसी बन्दूक से बिजेन्द्र के सर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी


राजकुमार तथा मोन्टी द्वारा फरसों से राजेन्द्र और देवेन्द्र पर हमला किया गया फरसे के हमले से देवेन्द्र के बांये हाथ का पंजा कलाई से कट कर गेट के सामने नाली में गिर गया था तथा राजेन्द्र फरसों के हमले से गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिन्हें तत्काल यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्हें बाद में जेपी अस्पताल रेफर किया गया ।

बरादमगी का विवरण-1. घटना में प्रयुक्त एक अदद लाइसेंसी बन्दूक SBBL नम्बर 1991, दो खोका कारतूस 12 बोर, घटना में प्रयुक्त दो अदद फरसे ,गिरफ्तार अभियुक्त1. जसमाल पुत्र स्वर्गीय खचेडू  निवासी ग्राम अमीनाबाद उर्फ नियाना थाना कासना गौतमबुद्धनगर,2. राजकुमार पुत्र जसमाल निवासी ग्राम अमीनाबाद उर्फ नियाना थाना कासना गौतमबुद्धनगर

3. निशान्त उर्फ नीशू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम अमीनाबाद उर्फ नियाना थाना कासना गौतमबुद्धनगर

4. मोन्टी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम अमीनाबाद उर्फ नियाना थाना कासना गौतमबुद्धनगर

*पंजीकृत अभियोगों का विवरण-1. मु0अ0सं0 167/2020 धारा 147/148/149/307/302/325/326/323/504/506 भादवि  बनाम उपरोक्त चारों अभियुक्त

2. मु0अ0सं0- 168/2020 धारा 30 आर्म्स एक्ट बनाम निशान्त उर्फ नीशू उपरोक्त