व्यापारियों ने चीनी सामान के बहिष्कार का किया संकल्प
नॉएडा (फेसवार्ता):--। गलवान घाटी में चीन के कायरता पूर्ण हमले में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजली देते हुए उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने हरौला स्थित कार्यालय में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में व्यापारियों ने शहीदों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित किए और मृत आत्मा की शांती के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर व्यापारियों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने व भविष्य में चीनी माल नहीं खरीदने का संकलप किया।
उप्र व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन रामअवतार ने कहा कि चीन का रवैया हमेशा दोगला रहा है। वह एक तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाता है तो पीठ पीछे हमला करना उसकी फितरत में शामिल है।
ऐसे देश को उसी की भाषा में जवाब देना होगा। सरहद पर देश के जवाब उनसे लोहा ले रहे है और यहा व्यापारी मिलकर चीनी सामान का बाहिष्कार कर उसे आर्थिक क्षति पहुंचा सकते है। वहीं, मंडल के महामंत्री दिनेश महावर ने कहा कि चीन अपनी विस्तारवादी निति हमेशा से विश्व में चर्चा में रहा है। उसने दो वार किए। पहले कोरोना महामारी जिसने भारत समैत पूरे विश्व को आर्थिक मंदी की चपेट में ला दिया। और अब अपनी विस्तावरवाद की निति के तहत गलवान घाटी में कायरता पूर्ण हमला। व्यापार मंडल इसकी निंदा करता है। साथ ही चीनी सामान का बाहिष्कार भी करता है। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह कि भविष्य में चीनी सामान न खरीदा जाए। उसकी बाजार से खपत धीर-धीरे कम की जाए। इस मौके पर उप्र व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, संदीप चौहान , अवधेश ठाकुर, सोहनलाल, धीरज कुमार, बृजमोहन राजपूत, राहुल त्यागी, विपिन, राजकुमार, सुनील कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे।