डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी 67 वां बलिदान दिवस मनाया

 ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण)  भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतम बुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी 67 वां बलिदान दिवस जिला इकाई ने जिला कैंप कार्यालय स्वर्ण नगरी में 11 मंडलों  सूरजपुर मंडल  ग्रेटर नोएडा मंडल कासना मंडल  दनकौर मंडल रबूपुरा मंडल  जेवर मंडल  जारचा मंडल बिसरख मंडल दादरी नगर मंडल  दादरी देहात मंडल  बादलपुर मंडल एवं  930 बूथों पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रवादी विचारक प्रखर वक्ता महान शिक्षाविद जनसंघ के संस्थापक मैं हमारे पथ प्रदर्शक जिन्होंने कश्मीर में धारा 370 और 35a को हटाने के लिए सर्वप्रथम पुरजोर आवाज उठाई



उन्होंने कहा था कि एक ही देश में दो निशान दो विधान दो प्रधान नहीं हो सकती 23 जून 1953 में उन की रहस्यमय ढंग से मृत्यु हो गई थी तभी से भारतीय जनता पार्टी व पार्टी के कार्यकर्ता कहते आ रहे हैं कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है वह कश्मीर हमारा है जो सारा का सारा है आज भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने उस सपने को साकार करके डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को धारा 370 और 35a हटाकर सही मायने में श्रद्धांजलि अर्पित की है इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज धर्मेन्द्र कोरी मनोज गर्ग मंडल प्रभारी मुकेश नागर अमित चौधरी  गजेंद्र महावीर देवा भाटी सुनील भाटी सेवानंद शर्मा मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य सचिन शर्मा मंडल अध्यक्ष मनोज भाटी महेश शर्मा रवि भदौरिया अजीत मुखिया अशोक शर्मा सोमेश गुप्ता प्रेम प्रधान संजय भाटी जगदीप नागर गुरुदेव भाटी रिंकू भाटी अमित शर्मा विकास चौधरी  आदि कार्यकर्ताओं ने 930 बूथों पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस चित्र पर पुष्प अर्पित करके मनाया