डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो0 दीपक गुप्ता ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण
ग्रेटर नॉएडा तुगलपुर:-25 जून, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 की डिस्ट्रिक्ट ग्रांट के सहयोग से एक कमरे का निर्माण कराया जा रहा है।

डॉ0 के के शर्मा ने बताया कि तुगलपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पूर्व में 300 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे जबकि विद्यालय में सिर्फ 4 ही कमरे थे। एक कमरे की अत्यंत आवश्यकता थी। शिक्षक संघ के अध्यक्ष मेघराज भाटी जी ने रोटरी क्लब से सहयोग की अपील की थी। जिसे स्वीकार करते हुए क्लब द्वारा डिस्ट्रिक्ट ग्रांट व क्लब के सदस्यों के सहयोग से कमरे का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया है।


सेक्रेट्री अमित राठी ने बताया कि 25 जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा और बच्चो को हो रही समस्या का समाधान हो जायेगा।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन दीपक गुप्ता जी ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता की प्रशंसा की।*

*इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सौरभ बंसल व विनोद कसाना भी मौजूद रहे।