ग्रेटर नॉएडा (भारत भूषण)गुर्जर विद्या समिति के सहयोग से प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जहा गांव वहां से ग्राम उद्योग को बढ़ाने में गुर्जर विद्या समिति व अटल फाउंडेशन मिलकर इस अभियान को चलाएंगे दोनों संस्थाएं इनका खुलकर समर्थन करती है गुर्जर विद्या समिति के सयोजक इंद्रजीत सिंह टाइगर ने अपने गुर्जर उपभोक्ताओं से और गुर्जर ट्रेडर्स वह जितने भी दुकानदार गुर्जर हैं
कहीं पर भी हैं देश के किसी भी कोने में उनसे अपील की है कि देश के लिए वह अपने घरेलू सामान को ही खरीदे तथा भारी मात्रा में घरेलू उत्पादकों का प्रयोग करें जिससे देश की आर्थिक स्थिति में मजबूती मिले उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने देश में बनी हुई चीजें को ही प्रावधान मिलना चाहिए जिससे देश खुशहाल हो इंद्रजीत सिंह टाइगर ने कहा जितने भी गुर्जर हैं उनके अंदर देशभक्ति कूट-कूट के भरी हुई है उन सभी गुर्जर उद्योगपतियों से मेरी अपील है कि वे देश की इकोनॉमि में अपना सहयोग करें और देश को आगे बनाने में गुर्जर समाज देश का सहयोग करें जिस प्रकार स्वतंत्रता संग्राम में गुर्जरों ने अपना बलिदान देकर देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी उसी प्रकार देश में बनी हुई स्वदेशी वस्तुओं का भी ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें देश में निर्मित वस्तुओं को ही खरीदें बेचें मैं अपने सभी गुर्जर भाइयों से गुर्जर होने के नाते व अटल फाउडेशन का संयोजक होने के नाते यह अपील करता हूं कि भारी से भारी मात्रा में स्वदेशी वस्तुओं की ही खरीद फरोख्त करें जिससे देश तरक्की करें जिससे पर्यावरण साफ हो और हम लोगों को शुद्ध हवा में रहने का मौका भी मिले अपने देश के लिए एक आहवाहन करें जिस प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने किया था एक समय खाना खाएं और एक समय बचाएं देश के लिये ज्यादा से ज्यादा लोगों को योगदान देना चाहिए इंद्रजीत सिंह टाईगर ने कहा आप सब लोग गुर्जर भाई मिलकर देश की तरक्की के लिए अपने स्वदेशी उत्पाद को प्रोत्साहन करें एक ग्राम एक उद्योग का नारा दे अपने ही देश मैं बने हुये सामानों को खरीदे और बेचे जिससे देश विकसित बने