चौथे दिन भी चली कांग्रेस की रसोई

ग्रेटर नॉएडा (भारत भूषण ):-मंगलवार कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कार्यालय डी 161 अल्फा1 पर चौथे दिन भी कांग्रेस की रसोई लगातार चली है ।



आज जिला व शहर कांग्रेस की साझी रसोई में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जिला गौतम बुध नगर के प्रभारी मोनिंदर सूद बाल्मीकि  उपस्थित रहे। उन्होंने आज कांग्रेस की रसोई को चालू करवा कर जरूरतमंदों में खाना बांट कर आज के दिन की शुरुआत की। अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से सेवा सत्याग्रह के माध्यम से उनकी रिहाई की मांग कर रही हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ठाना है कि भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये का जवाब कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी सेवा भाव से देंगे।  इस सत्याग्रह को जब तक चालू रखेंगे जब तक हमारे नेता  अजय कुमार  रिहा नहीं हो जाते। जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद की सेवा करना कोई गुनाह नहीं है अगर भाजपा सरकार इसको गुना समझकर कांग्रेसियों को जेल भेजने का काम कर रही है तो हम गुनाह को करते रहेंगे चाहे हमें उठा कर जेल भेज दे।इस सेवा में मुख्यतः तेजेंद्र नागर, हेमचंद नागर, सुमन भाटी, पारुल चौधरी, चंद्रमल बाल्मीकि पुनीत कुमार दिनेश शर्मा अब्बास अली हैदर कपिल नंबरदार अक्षय सिंह मोहम्मद अकील बालेश्वर प्रधान विजेंदर वाल्मीकि मोनू सूद आदि दर्जनों कांग्रेस के सिपाही सत्याग्रह आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।