जेवर पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर एंव पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 25.06.2020 को थाना जेवर पुलिस द्वारा वाहन चोरो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये मुखबिर खास की सूचना पर 09.45 A.M पर चौधरी रेस्टोरेन्ट के सामने दयानतपुर रोड थाना जेवर क्षेत्र से दो मोटर साइकिलों पर सवार चार अभियुक्तों 1. नितिन 2. बबलू 3. राहुल 4. राजाभारती को मय चोरी की मोटर साइकिल स्पैलेन्डर आई स्मार्ट नं0 UP16AZ6014 एंव HF डिलेक्स UP16BF0326 के गिरफ्तार किया गया । उक्त दोनो मोटर साइकिलें कस्वा जहाँगीरपुर थाना जेवर क्षेत्र से चोरी की गयी थी । गिरफ्तार चारों अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गयी तो बताया कि चारों का एक सक्रिय गिरोह है जो वाहन चोरी की घटनाएं जेवर , जहाँगीरपुर, अलीगढ, हरियाणा, आदि क्षेत्रों में कारित करता हैं। चोरी की वारदात को अन्जाम देने के लिये जब कोई व्यक्ति मोटर साइकिल लाकर खडी करता है तो राहुल उस व्यक्ति का पीछा करता है
एंव नितिन मास्टर चाबी से मोटर साइकिल चोरी करता है , बबलू व राजाभारती निगरानी करते है । बबलू मोटर साइकिल मिस्त्री की दुकान जेवर में करता है जो कि मोटर साइकिल के पार्टस को बदलता है एंव फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बिक्री भी करवाता है । गिरफ्तारशुदा चारों अभियुक्तगणों से हिकमतअमली से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण की निशानदेही पर ग्राम रामपुर बांगर जेवर से अभियुक्त राजाभारती के मकान से 07 चोरी की मोटर साइकिलें , ग्राम दयानतपुर जेवर से अभियुक्त राहुल के मकान से 06 चोरी की मोटर साइकिलें , कस्वा जेवर स्थित बबलू की मोटर साइकिल मैकैनिक की दुकान से 06 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की गयी । समस्त पुलिस कार्यवाही 09.45 बजे से 13.15 बजे के मध्य सम्पादित की गयी । अभियुक्तगणों से बरामद मोटर साइकिलों मे से 07 मोटर साइकिल थाना जेवर क्षेत्र से और 01 मोटर साइकिल थाना चन्डौस अलीगढ क्षेत्र से , 01 मोटर साइकिल थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर से , 02 मोटर साइकिल फरीदाबाद हरियाणा से चोरी की गयी है । शेष बरामद मोटर साइकिलों का भी मिलान किया जा रहा है । अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 297/20 धारा 379/411/482/414 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों के नाम व पतेः-
1. नितिन पुत्र पिन्टू निवासी भटवारा थाना खुर्जा देहात जिला बुलन्दशहर ।
2. बबलू पुत्र घनश्याम निवासी मौ0 चामडवाला कस्वा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर ।
3. राहुल पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम दयानतपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर ।
4. राजाभारती पुत्र पप्पू निवासी ग्राम रामपुर बांगर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर ।
बरामद मोटर साइकिलों का विवरणः-
1. मोटर साइकिल स्पैलेन्डर सम्बन्धित मु0अ0सं0 139/20 धारा 379/411 भादवि थाना जेवर
2. मोटर साइकिल स्पैलेन्डर सम्बन्धित मु0अ0सं0 296/20 धारा 379/411 भादवि थाना जेवर
3. मोटर साइकिल HF डिलेक्स सम्बन्धित मु0अ0सं0 295/20 धारा 379/411 भादवि थाना जेवर
4. मोटर साइकिल सीटी 100 सम्बन्धित मु0अ0सं0 08/20 धारा 379/411 भादवि थाना जेवर
5. मोटर साइकिल पैशन प्लस सम्बन्धित मु0अ0सं0 729/19 धारा 379/411 भादवि थाना जेवर
6. मोटर साइकिल स्पैलेन्डर आई स्मार्ट सम्बन्धित मु0अ0सं0 605/19 धारा 379/411 भादवि थाना जेवर
7. मोटर साइकिल HF डिलैक्स सम्बन्धित मु0अ0सं0 737/19 धारा 379/411 भादवि थाना जेवर
8. मोटर साइकिल बुलट क्लासिक 350 सम्बन्धित मु0अ0सं0 530/18 धारा 379 भादवि थाना N.I.T फरीदाबाद हरियाणा
9. मोटर साइकिल स्पैलेन्डर प्लस सम्बन्धित मु0अ0सं0 56/17 धारा 379/411 भादवि थाना चन्डौस अलीगढ
10. मोटर साइकिल स्पैलेन्डर प्लस सम्बन्धित मु0अ0सं0 591/19 धारा 379/411 भादवि थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर
11. मोटर साइकिल TVS अपाचे सम्बन्धित मु0अ0सं0 475/19 धारा 379/411 भादवि थाना S.G.M नगर फरीदाबाद हरियाणा
12. मोटर साइकिल स्पैलेन्डर रंग काली सफेद पट्टी नं0 UP13AS5518
13. मोटर साइकिल स्पैलेन्डर नं0 UP16AX1126
14. मोटर साइकिल HF डिलेक्स नं0 UP16AY5229
15. मोटर साइकिल HF डिलेक्स नं0 UP16AZ3479
16. मोटर साइकिल CT 100 नं0 UP85P7833
17. मोटर साइकिल स्पैलेन्डर बिना नं0 प्लेट
18. मोटर साइकिल स्पैलेन्डर प्लस नं0 UP16CA7338
19. मोटर साइकिल हीरो होन्डा बिना नं0 प्लेट
20. मोटर साइकिल स्पैलेन्डर प्लस नं0 DL7SK0681
21. मोटर साइकिल स्पैलेन्डर नं0 UP16AV8652
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. अजय कुमार अग्रवाल प्रभारी निरीक्षक जेवर गौतमबुद्धनगर
2. उ0नि0 अशोक कुमार नौहवार थाना जेवर
3. उ0नि0 अनुप्रताप सिंह थाना जेवर
4. उ0नि0 कृष्णवीर सिंह थाना जेवर
5. उ0नि0 अनुरुद्ध यादव थाना जेवर
6. है0का0 797 शिव प्रकाश शुक्ला थाना जेवर
7. का0 2484 रणजीत थाना जेवर
8. का0 2150 गौरव कुमार थाना जेवर
9. का0 1932 अर्जुन थाना जेवर
10. का0 656 गोविन्द थाना जेवर
11. का0 2110 भूपेन्द्र थाना जेवर
12. का0 2598 सौरभ थाना जेवर
13. का0 2089 मोहन थाना जेवर
14. का0 1357 सोहित थाना जेवर
15. का0 चा0 अवधेश थाना जेवर