आर्सेनिक एल्बम-30 होम्योपैथिक दवा का वितरण



गौतमबुद्ध नगर (फेस वार्ता ):- उ० प्र०  शासन आयुष विभाग के जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी ,गौतमबुद्ध नगर डा० ललित मोहन जौहरी  के निर्देशन व उपस्थिति में दिनांक 18/06/2020 को होम्योपैथिक विभाग ने कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए रिज़र्व पुलिसलाइन में R.I खान के अनुरोध पर आर्सेनिक एल्बम-30 होम्योपैथिक दवा का वितरण पुलिस के जवानों व उनके परिवारों को किया गया।


डॉक्टर हर्षुल गौतम,डॉक्टर सुनील गोस्वामी व डॉक्टर अवनीश अग्निहोत्री ने उक्त वितरण व्यवस्था को संचालित किया।

इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन से सम्बद्ध थानों के लिए भी उक्त दवा R.I महोदय को वितरण हेतु हस्तगत की गयी।

कुल लगभग 5000 पुलिस कर्मी व उनके परिवार जन लाभान्वित होंगे।