गौतमबुद्धनगर - (भारत भूषण) मेरठ मण्डल के अपरनिदेशक अभियोजन चन्द्र शेखर त्रिपाठी की अध्यक्षता में आपराधिक विधि पर एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इसमें उ.प्र , उत्तराखंड, गुजरात, बिहार और राजस्थान के अभियोजन अधिकारियों के अतिरिक्त आगरा, झांसी, कानपुर बनारस और लखनऊ मण्डल के अपर निदेशक (अभियोजन) तथा उ.प्र. एवं उत्तराखंड सरकार के अपरनिदेशक (विधि) ने भी प्रतिभाग किया। गाजियाबाद के एस.पी.ओ. श्री दयाशंकर राम त्रिपाठी ने बताया कि वेबीनार के मुख्य संयोजक श्री ललित मुदगल, एस.पी.ओ. बुलन्दशहर के नेतृत्व में उ.प्र.अभियोजन सेवा के कुशल अधिकारियों की एक टीम द्वारा प्रत्येक शनिवार को अभियोजन की गुणवत्ता के विकास हेतु बेवीनार का आयोजन किया जा रहा है और उसमें कानून के विद्वानों को आमंत्रित करके कानून की बारीकियां सीखी जाती हैं। कानून के खिलाड़ी पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त उज्वल निकम द्वारा बताया गया कि कानून के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए अभियोजकों को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और बिना
किसी पूर्वाग्रह के साहस के साथ आपराधिक विचारण का संचालन करना चाहिए। इससे पूर्व निकम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित उ.प्र.अभियोज सेवा के 05 उन वरिष्ठ अधिकारियों को शुभकामनाएं भी दीं जो इसी माह सेवानिवृत हो रहे हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में निकम का परिचय अत्यन्त प्रभावी ढंग से गाजियाबाद की अभियोजन अधिकारी श्रीमती शैली भारद्वाज द्वारा दिया गया। अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापन मेरठ जनपद के संयुक्त निदेशक अभियोजन जे.डी. मिश्रा ने किया