शारदा अस्पताल से दूसरा रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात दो मरीजों को डिस्चार्ज किया

आज शारदा अस्पताल से लगातार दूसरा रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। साथ ही पांच अन्य जो पिछले चौदह दिनों से क्वारिंतीन थे, उनका रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया गया। इन सात मरीजों के स्वस्थ होकर घर जाने के बाद अब शारदा हॉस्पिटल में 49 पॉजिटिव तथा 3 सस्पेक्ट मरीज भर्ती हैं। आज डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में नोएडा सेक्टर आठ में रहने वाले मो. आलम तथा दनकौर निवासी कुलदीप हैं। मो आलम को कोरेंटाइन केंद्र से corona  पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद शारदा हॉस्पिटल में चौदह अप्रैल को भर्ती कराया गया था।



अपने डिस्चार्ज के समय आलम ने शारदा हॉस्पिटल तथा डीजीएमई से आए नोडल अधिकारी डॉ ज्ञानेंद्र कुमार का खास तौर पर धन्यवाद दिया। आलम का कहना था कि डॉ ज्ञानेंद्र प्रतिदिन वार्ड में उपलब्ध फोन पर कॉल करके हाल चाल लेते थे। इससे हमें बहुत हिम्मत मिला। 
शारदा हॉस्पिटल के नर्सिंग सुपरिटेंडेंट रोजलीन बेंदिक्ट ने अपने टीम के साथ ताली बजाकर तथा फूल बरसाकर सभी सात मरीजों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।