सेक्टर 9 के व्यापारियों ने की  जल्द से जल्द  दुकानें खुलवाने  मांग






 नोएडा।कोरोना महामारी से सारा देश जूझ रहा है। लॉक डाऊन घोषित होने की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा  है वही निम्न वर्ग, मजदूर वर्ग के साथ साथ व्यापारी वर्ग भी दिक्कतों का सामना कर रहा है। नोएडा एसोसिएशन सेक्टर 9 के अध्यक्ष राजीव गोयल ने बताया कि आज सुबह 10:30 बजे सिटी मजिस्ट्रेट उमाशंकर से मिलने व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा, जिसमें सभी व्यापारियों ने मिलकर दुकान खुलवाने के संदर्भ में वार्ता की। सभी व्यापारियों की मांग थी कि सेक्टर 9 की दुकानें खुलवाने की जल्द से जल्द अनुमति दी जाए तथा दुकानें खोलने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि एक या दो दिन में जैसे ही समय मिलता है सेक्टर 9 का एक दौरा करेंगे। जिससे कि सेक्टर 9 की जो भी समस्याएं आ रही है उसका समाधान हो सके। हमारे साथ एसोसिएशन के महासचिव मुकेश गर्ग , सुनील जैन , चंद्र मोहन कंसल, जयप्रकाश खंडेलवाल व अन्य व्यापारी गण मौजूद


 

 



 



 















ReplyForward