प्रवासी,मजदूरों/श्रमिकों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिये दिनांक 19.05.2020 (मंगलवार) कोे 11 और विशेष ट्रेनों की व्यवस्थाभी की जा रही है

ग्रेटर नॉएडा (फेस वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नरेन्द्र भूषण (आई.ए.एस.), मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा राजीव कृष्ण (आई.पी.एस.), अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक, डा0 बीआरएपीए, मुरादाबाद को दिल्ली, जम्मू एवंकाश्मीर और लद्दाख में निवास कर रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों/प्रवासी मजदूरों की सहायता हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त के क्रममेंग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय, दिल्ली, जम्मू एण्ड कश्मीर और लद्दाख में उत्त रप्रदेश के निवासियों/प्रवासी मजदूरों की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम हेल्पलाईन न0 24ग7 निरन्तर कार्यरतहै।


ग्रेटर नौएडा कन्ट्रोल रूम के हेल्पलाई ननम्बर दिल्ली कन्ट्रोल रूम के हेल्पलाईन नम्बर मुरादाबाद कन्ट्रोल रूम के हेल्पलाईन नम्बर
0120.2336001,0120-2336002,120-2336003, 0120-2336007, मोबाईल न0-8920827174   011-26110151 (8 स्पदमे) 9454400114, 7839855711, 7839854579, 7839854569,9454402535, 0591-2535733