प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन दादरी गौतम बुध नगर से  बिहार तक जाएगी

 गौतम बुध नगर दादरी से 16 तारीख  को प्रवासी मजदूरों को लेकर  एक ट्रेन  दादरी गौतम बुध नगर से  बिहार तक जाएगी  जिन भी साथियों के संपर्क में प्रवासी मजदूरों के नंबर है । कृपया वह इस लिंक पर  उनको डाउनलोड करवा कर उनका रजिस्ट्रेशन करवा दें । जिससे कि वह सभी लोग अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकें । 



ट्रेनों के संचालन से जुड़ी जानकारी प्रदान करते हुए गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के तहत गौतमबुद्ध नगर से प्रवासियों को भेजने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिहार के मजदूरों के लिए jansunwai.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। सिर्फ उन्हीं मजदूरों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। वहीं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे लोग इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके बाद पात्र लोगों को एसएमएस के जरिए ट्रेन, गंतव्य आदि की जानकारी दी जाएगी। यही एसएमएस ट्रेन का टिकट होगा।