नए फीडरों की स्थापना से मिलेगी सुचारू बिजली, अब बार-बार नही होगी बिजली गुल 
जेवर (भारत भूषण ) जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर स्थित उपकेन्द्र 33/11 पर 45 लाख रूपये की लागत से 3 नए फीडरों की स्थापना का विधिवत शुभारम्भ किया। 03 अतिरिक्त फीडरों का संचालन शुरू होने के बाद जेवर के ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों को निर्वाध बिजली मिल सकेगी। इसी प्रकार 48 लाख रूपये की धनराशि से जेवर उपकेन्द्र में 10 एमवीएक की एक मशीन भी रखी जायेगी तथा जेवर नगर में भी 05 एमवीए मशीन के स्थान पर 08 एमवीए की मशीन रखी जायेगी, जिससे नगरवासियों को भी बिजली की समस्या का सामना न करना पडे।


जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने शुभारम्भ करते समय कहा कि ’’ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए, मैंने विगत दिनों इस परेशानी के स्थाई समाधान के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी व मा0 ऊर्जा मंत्री जी से जेवर उपकेन्द्र में अतिरिक्त फीडर लगवाये जाने का प्रस्ताव दिया था, जिससे वर्षाें पुरानी समस्या खत्म हुई है।’’
           45 लाख रूपये की लागत से देहात क्षेत्र के लिए 03 फीडरों की स्थापना की गयी है। पहला फीडर कानीगढी फीडर से ग्राम साहब नगर,गोविन्दगढ, कानीगढी, जेवर खादर, सिरसा खादर और छोटी कानीगढी तथा दूसरा फीडर रामपुर फीडर से जुडेंगे व तीसरा फीडर शमशमनगर फीडर से जुडेंगे जायेगा, जिससे अब ग्रामीणों को निर्वाध बिजली मिल सकेगी।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि ’’45 लाख रूपये की लागत से जेवर उपकेन्द्र में 03 अतिरिक्त फीडरों की स्थापना के बाद लोड को भागों में बांटकर विद्युत आपूर्ति की जायेगी तथा इससे कई ग्रामों की जनता को फायदा मिलेगा तथा लाईन लाॅस भी कम होगा और ट्रांसफाॅर्मर फंूकने की भी संभावना कम हो जायेगी।