मल्टीनेशनल कम्पनी के सी0ई0ओ0 को धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।



ग्रेटर नॉएडा (भारत भूषण ):-  ग्रेटर नॉएडा के थाना इकोटैक 3 पुलिस द्वारा मल्टीनेशनल कम्पनी के सी0ई0ओ0 को धमकी देने वाला अभियुक्त दीपक शाहू पुत्र भास्कर चन्द्र शाहू नि0 म0नं0 410 ए0वी0जे0 होम्स बीटा 2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर को म0नं0 410 ए0वी0जे0 होम्स बीटा 2 से गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरण-दिनांक 26.05.2020 को वादी पुरुषोत्तम जॉगिड जनरल मैनेजर ग्राजियानो ट्रांसमिसियानो इण्डिया प्रा0लि0 के द्वारा थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसमे कंपनी के सी0ई0ओ0 विवेक प्रकाश को एक अंजान व्यक्ति जिसने अपना नाम अनूप कुमार अंकित कर धमकी भरा ई-मेल भेजा। प्रकरण मल्टी नेशनल कम्पनी के सी0ई0ओ0 से सम्बन्धित था तथा इसमें यह भी अवगत कराना है कि इस कम्पनी के पूर्व सी0ई0ओ0 की वर्ष 2008 मे हत्या कर दी गयी थी। जिसको लेकर प्रकरण अति संवेदनशील था। तत्काल अभियोग पंजीकृत कराते हुए सी0डी0टी0 एवं थाना इकोटेक 3 की टीम को लगाया गया। दौराने तफ्तीश एवं साक्ष्यों के आधार पर दीपक शाहू नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।


जो पूर्व में इसी कम्पनी में जीएमएचआर के पद पर कार्यरत था तथा वर्ष 2018 में इसके द्वारा रिजाइन कर दिया गया था। गहन पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया कि यह मेल मेरे द्वारा फर्जी आई0डी0 बनाकर अनूप कुमार के नाम से कम्पनी के सी0ई0ओ0 को भेजा गया। अभियुक्त का कहना है कि उसके कम्पनी पर कुछ ड्यूज बाकी थे। जिसको पाने के लिए उसके द्वारा यह कार्य किया गया। अन्य जानकारी करने पर यह ज्ञात हुआ कि वर्ष 2018 में इनके द्वारा कम्पनी से रिजाइन किया गया। कम्पनी में इनका अनुशासन अच्छा नही था तथा कम्पनी में इनके द्वारा कर्मचारियों के बीच अन्तः विरोध पैदा किया जाता था चूंकि प्रकरण कम्पनी के सी0ई0ओ0 की सुरक्षा से सम्बन्धित था इसलिए तत्काल तफ्तीश कर ना केवल अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी बल्कि जिस फोन व लैपटॉप से एकाउण्ट बनाना व मेल किया जाना कारित किया गया उसकी भी बरामदगी की गयी शेष अन्य सभी पहलुओं पर विवेचना प्रचलित हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-दीपक शाहू पुत्र भास्कर चन्द्र शाहू नि0 म0नं0 410 ए0वी0जे0 होम्स बीटा 2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर 

पंजीकृत अभियोग -1. मु0अ0सं0 226/2020 धारा 66 आईटी एक्ट थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर 

बरामदगी का विवरण -01 लैपटॉप एसीईआर कंपनी 01 मोबाईल फोनसैंमसंग कंपनी टच स्क्रीन

इस घटना के सफल अनावरण किये जाने पर पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा टीम को पचास हजार रूपये नकद पुरूस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी।