पूरे संसार में कोरोना वायरस नाम की बीमारी फैल चुकी है इस बीमारी से मुक्ति पाने के लिए इस लॉक डाउन में जो हर रोज कमाने खाने वाले जरूरतमंद मजदूरो हेतु उनको भोजन देने के लिए नोएडा के (छलेरा गांव सैक्टर 44 गली नंबर 2 ) के शर्मा परिवार के
सभी सदस्य तन मन धन से लगे हुए है |यह परिवार ज़ब से लॉक डाउन हुआ है हर रोज सुबह शाम कम से कम 800 पैकेट भोजन मे पूरी सब्जी, पुलाव वितरण की व्यवस्था कर रहे है |इस नेक काम मे बृजमोहन शर्मा, प्रेमपाल शर्मा, कपिल शर्मा, उमाशंकर शर्मा, मनीष गुप्ता,सतीश शर्मा, नितिन शर्मा, अमित शर्मा(उर्फ़ रिंकू ), सचिन शर्मा एवं परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे |मनीष गुप्ता