ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के नागरिकों की समस्याओं के बारे में बीजेएनएस ने प्रशासन से लगाई गुहार
नोएडा( बी पी सूर्यवंशी ):- प्रवासी मजदूरों के जैसा हाल ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले रेसिडेंट का हाल ना हो जाय इसलिए आज भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने गौतम बुद्धनगर के डीएम,सीईओ नोएडा प्राधिकरण,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि को ट्वीट करके अनुरोध किया कि ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में किसी एक व्यक्ति के संक्रमित होने पर सिर्फ उसके फ्लैट को आइसोलेट किया जाए और पूरे परिवार को होम क्वॉरेंटाइन की जाए l


संक्रमण के बाद पूरी सोसाइटी को अंदर और बाहर अच्छी तरीके से सैनिटाइज की जाए l संक्रमित व्यक्ति के फ्लैट फ्लोर एवं टावर को सेनीटाइज की जाए l पूरी सोसाइटी को सील न की जाए क्योंकि पहले से ही 2 महीने से ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के लोग, लॉक डाउन के कारण अपने फ्लैट में बंद है l कोई इनकम या आर्थिक गतिविधियां नहीं हो रही l

 

 सोसाइटी में चंद गवर्मेंट अधिकारी एवं रेसिडेंट हैं जिनका वर्क फ्रॉम होम चल रहा है और उनकी सैलरी आ रही है l परंतु ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है और कई लोगों की सैलरी भी कट कर आ रही है l सोसाइटी में फल सब्जी राशन सब महंगा हो चुका है l बिल्डर भारी भरकम मेंटेनेंस चार्ज इस महामारी काल में भी वसूल रहा है,बच्चों की स्कूल फीस में माफ नही की गई l

अगर इसी तरीके का लॉकडाउन आगे बढ़ा रहा एवं सोसाइटी पूर्णतया सील हो गई तो रेसिडेंट की आर्थिक गतिविधियां बंद हो जाएगी एवं इनकम शून्य हो जाएगा l हालात प्रवासी मजदूर वाले हो जाएंगे ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले, ज्यादातर रेसिडेंट प्रवासी होते हैं जो विभिन्न राज्यों से जॉब करने के लिए आए होते हैं lइन्हें नोएडा गुड़गांव दिल्ली काम के लिए जाना होता है lरेसिडेंट की इनकम शून्य होने के बाद अब शासन प्रशासन की तरफ से यहां पर निशुल्क दूध फल सब्जी राशन दवाई उपलब्ध करानी चाहिए या फिर सस्ती दर पर उपलब्ध कराएं l 90% से ज्यादा लोग बैंक से लोन लेकर फ्लैट खरीदे हुए हैं lइनके पास बहुत ज्यादा बैंक बैलेंस नहीं हैlप्रशासन स्वयं गंभीरता पूर्वक विचार करें कि रेसिडेंट किस प्रकार से बिना काम के महीनों घर पर पड़े रहेंगे और सारे अनिवार्य खर्चों का निर्वहन करते रहेंगे l ऐसे ही समस्या प्रवासी मजदूरों के साथ भी खड़ी हो गई थी lअब शासन को रेसिडेंट की आर्थिक एवं सामाजिक पहलू के गंभीरता को देखते हुए ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के लिए राहत का इंतजाम करें एवं सोसाइटी सील ना की जाए l