गौतमबुद्धनगर पुलिस में 300 पुलिस कर्मियों का कोविड टेस्ट कराया सभी का रिजल्ट निगेटिव
गौतम बुद्धनगर :- (भारत भूषण शर्मा ) :-यूपी 112 की गाडी पर ड्यूटी करने वाले उ0नि0 कोविड-19 पाॅजिटिव हुये थे जो कि स्वस्थ होकर 21 मई को डिस्चार्ज हो चुके हैे,उनका कांटेक्ट ट्रैसिंग करने पर पाया गया था कि उनको इन्फेक्शन अपनी बहू की डिलिवरी के दौरान गाजियाबाद के एक हाॅस्पिटल से हुआ था, जांच मे उनके साथ डयूटी करने वाले सभी लोग नेगेटिव पाये गये थे।

डीसीपी ट्रैफिक मुख्यालय मे तैनात 01 आरक्षी पाॅजिटिव पाया गया है ,उनके पिता जी स्वास्थय विभाग मे कार्यरत है जिनसे सम्पर्क मे आने पर उनको एवं उनकी माता जी को कोविड हुआ है,उनके साथ कार्य करने वाले सभी लोगो का टेस्ट कराया गया जो कि नेगेटिव है।

थाना फेस-3 नोएडा मे कार्य करने वाला एक आरक्षी जो कि पर्थला शेल्टर होम पर ड्यूटी पर कार्यरत था, पॉजिटिव पाया गया है एवं आज सेक्टर 49 का एक आरक्षी जो कि सेक्टर 51 चैकी के नाके पर ड्यूटी कर रहा था वह पाॅजिटिव है इन दोनो के सम्पर्क मे आने वाले कुल 30 व्यक्तियो को क्वारंटाइन किया गया है और इनके सेम्पल भेजे जायेेंगे।

 

गौतमबुद्धनगर पुलिस में अभी तक 300 पुलिस कर्मियों का कोविड टेस्ट कराया जा चुका है सभी का रिजल्ट निगेटिव आया है । गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा विशेष सावधानी बरती जा रही है जिसके तहत वे कर्मचारी जो 50 वर्ष की आयु से अधिक हैं एवं गर्भवती महिला कर्मचारी उन्हे संवेदनशील स्थानो पर ड्यूटी हेतू नही लगाया गया है, जहां कोविड-19 से संक्रमित होने की संभावना हो। साथ ही पर्याप्त मात्रा मे सेनेटाइजर, गलब्ज,मास्क आदि वितरित किये जा रहे है एवं पुलिस कर्मियो को अपनी ड्यूटी करते समय सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने हेतू निरंतर सचेत किया जा रहा है।

 

 29.05.2020 को कोरोना वायरस के संबंध में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही

 

जनपद में धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 भा0द0वि0 के तहत कुल 02 अभियोग पंजीकृत व 01 अभियुक्त गिरफ्तार

*2.* 1453 वाहनों को चेक किया गया।

*3.* 536 वाहनों का चालान व 6 वाहनों सीज किया गया।

*4.* शमन शुल्क  9000 /-

*5.*  आकस्मिक सेवाओं के 07 वाहनों का परमिट किया गया।

*6.* 200 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।

                      (३)

25.05.2020 को थाना क्षेत्र बीटा-2 मे सोसाइटी एटीएस ग्रीन पेराडाइज चाई-4 टावर 6 मे रहने वाली एक चाइनीज महिला द्वारा शिकायत की गई थी कि उसकी सोसाइटी मे रहने वाले एक व्यक्ति ने उनके साथ दुर्व्यवहार/मारपीट की है झगडे की वजह पीडिता महिला द्वारा सोसाइटी मे घूमने वाले कुत्तो को खाना खिलाने को लेकर विवाद हुआ था इस संदर्भ मे पीडिता की तहरीर के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 151,107/116 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया था। उसके उपरांत त्वरित जांच करते हुये दिनांक 28.05.2020 को मु0अ0स0 317/2020 धारा 323, 554 बी, 504 भादवि बनाम अमरपाल सिंह पंजीकृत हुआ था अभियुक्त को आज दिनांक 29.05.2020 को एटीएस गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।