दादरी एवं दनकौर रेलवे स्टेशन से बिहार के रहने वाले प्रवासी श्रमिकों को 4 ट्रेनों से भेजा गया

 गौतमबुधनगर( भारत भूषण) : उत्तर प्रदेश सरकार के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिले में बड़ी कार्यवाही


 दादरी : उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बिहार प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को जनपद गौतम बुध नगर से उनके घर तक पहुंचाने की सकुशल व्यवस्था कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण तथा जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में आज से सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में आज दनकौर रेलवे स्टेशन एवं दादरी रेलवे स्टेशन से दो-दो ट्रेने बिहार के लिए संचालित की जा रही हैं। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने तथा उनकी थर्मल स्कैनिंग कराने के साथ-साथ उनके भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है ताकि सभी प्रवासी मजदूर श्रमिक अपने घर स कुशल पहुंच सकें। जिलाधिकारी के नेतृत्व में दोनों रेलवे स्टेशनों पर प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से ट्रेनों में स्थान ग्रहण कराया गया है।



सभी को खाने के पैकेट एवं पानी पीने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जाने वाली सभी प्रवासी श्रमिकों की थर्मल स्कैनिंग भी कराने का कार्य जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया गया है।



प्रवासी मजदूरों को बिहार भेजने की प्रक्रिया अभी संचालित है शाम तक जनपद गौतम बुध नगर से बिहार के लिए चार ट्रेनों का प्रस्थान जिलाधिकारी के नेतृत्व में सुनिश्चित कराया जाएगा। दोनों स्टेशनों पर जिला प्रशासन, पुलिस, प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा विकास विभाग से जुड़े हुए अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण व्यवस्था में जुटे हुए हैं।