अस्पताल ने103वें मरीज को किया डिस्चार्ज
ग्रेटर नॉएडा (भारत भूषण):-शारदा हॉस्पिटल से लगातार कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है | आज अस्पताल ने अपना 103वें मरीज को डिस्चार्ज किया | हरिश्चंद्र जो की गिरधर पुर के निवासी हैं, शारदा हॉस्पिटल में आठ मई को कोविद का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भर्ती किया गया था |  इसके पहले एक मई से आठ मई  तक क्वारिण्टीन में रहा उसके बाद उसको शारदा हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया | 55 वर्षीय हरिश्चंद को दिल्ली के आजादपुर मंडी के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क के कारण एकांतवास में रखा गया था जहाँ उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया |

      

आज उत्तर प्रदेश के शासन के नोडल अधिकारी तथा शारदा कोविद हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने हरिश्चंद को डिस्चार्ज पत्र सौंपा | इस अवसर पर उन्होंने शारदा हॉस्पिटल प्रबंधन तथा गौतम बुध नगर जिले के अधिकारीयों को धन्यवाद् दिया जिनके सहयोग से वे स्वस्थ होकर जा रहे हैं | हरिश्चंद ने कहा की वे अपने सहयोगियों से निरंतर संपर्क में बने हुए हैं जो कोरोना के कारण दिल्ली में भर्ती हैं, उनके मुकाबले यहाँ का उपचार तथा देखभाल बेहतर है | उन्होंने उम्मीद जाहिर किया की जल्दी ही सभी स्वस्थ होकर अपने घर वापस जाएंगे |