आस पास के कुछ लोग पूरा सहयोग करते है। उन्हें इस सेवा कार्य से सुख की अनुभूति होती है। पवन सिंघल

  1. 1 माह से 200 लोगो को भोजन
    -----------------------------------------------------
    ग्रेनो,(फेस वार्ता): सेक्टर P3 में रहने वाले पवन सिंघल जो ककोड़ गाँव के निवासी है लॉक डाउन के बाद पिछली 28 मार्च से अपने आस पास D ब्लॉक में रह रहे 50 से अधिक मजदूर परिवारों के लगभग 200 जरूरतमंदों को प्रतिदिन शाम का भोजन उपलब्ध करा रहे है।



उन्होंने बताया कि शुरू में  अग्रवाल समाज ग्रेटर नोएडा द्वारा शुरू किये गये सेवा कार्य में सहयोग किया था। समाज की प्रेरणा से ही आस पास रह रहे लोगो की परेशानी को देखते हुए वो अकेले ही सभी को भोजन उपलब्ध करा रहे है। जबकि भोजन बनाने व वितरित कराने में आस पास के कुछ लोग पूरा सहयोग करते है। उन्हें इस सेवा कार्य से सुख की अनुभूति होती है।