व्हाट्स एप ग्रुप पर साम्प्रदायिक हिंसा को बढावा देने वाले मैसेज को प्रसारित करने वाले एवं ग्रुप एडमिन के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत, गिरफ्तार

 बादलपुर पुलिस द्वारा 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 2 मोबाइल फोन बरामद।
 
थाना बादलपुर क्षेत्र के एडवोकेट युसुफ नि0 ग्राम सादोपुर थाना बादलपुर द्वारा जय हिन्द नाम का एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया हुआ है। जिसमे थाना बादलपुर पर तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार व जनपद के अन्य अधिकारी भी सदस्य है। दिनांक 02.04.2020 को उक्त व्हाट्स एप ग्रुप के एक सदस्य द्वारा कोविड 19 से सम्बन्धित भय का लाभ उठाते हुये एवं ग्रुप मे अफवाह फैलाने के   व साम्प्रदायिक हिंसा को बढावा देने के उद्देश्य से एक मैसेज व वीडियो को पोस्ट कर ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की गयी थी। सर्तक पुलिस अधिकारियों ने जो इस ग्रुप के सदस्य थे उक्त मैसेज का तत्परता से संज्ञान लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की ।



 
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.अभियुक्त ग्रुप एडमिन युसुफ खान पुत्र स्व0 काले खाँ  नि0 म0 न0-228 ग्रा0 सादौपुर थाना बादलपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर 
2. सदस्य फिरोज खान पुत्र अनवर खाँ नि0 ग्रा0 लुहारली थाना दादरी जनपद गौ0बु0नगर 


पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0 98/20 धारा 153बी भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना बादलपुर बरामदगी का विवरण ,1.घटना मे प्रयुक्त दो मोबाइल