स्थलीय निरीक्षण सेनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई हेतु विशेष अभियान

 मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ग्रेटर नौएडा वेस्ट स्थित निराला ग्रीनशायर, ओलम्पिया सोसायटी तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों एवं ग्रेटर नौएडा ईस्ट के सेक्टर-अल्फा-1 का भी स्थलीय निरीक्षण सेनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई हेतु विशेष अभियान चलाते हुये ग्रेटर नौएडा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में दिनांक 08.04.2020 को 36 विभिन्न सेक्टरों तथा 39 विभिन्न ग्रामों में पूर्ण एवं सघन रूप से सेनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य कराये जैसा कि हम सब अवगत ही है कि देश भर में कोरोना-वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसको गंभीरता से लेते हुये माननीय प्रधानमंत्रीजी भारत सरकार द्वारा अगले 21 दिनोें तक दिनांक 25.03.2020 से 14.04.2020 तक पूरे भारत में लाॅकडाउन की घेाषणा दिनांक 24.03.2020 को की गयी थी। जिसके फलस्वरूप यहां के निवासियों को अपने जीवन यापन हेतु आवश्यक वस्तुओं की उपलबधता होने में शंकाये उत्पन्न हो गयी थी कि किस प्रकार उनके दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुये उनको उपलब्ध हो सकेगी। इन सभी जिज्ञासाओं/समस्याओं को प्राधिकरण द्वारा शीर्ष प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुये पिछले 18 दिनों में निरन्तर अथक प्रयास/समन्वय स्थापित किये गये। प्राधिकरण द्वारा किये उक्त प्रयासों/समन्वय के सार्थक परिणाम मिलने आरम्भ हो गये है।



जिला प्रशासन द्वारा जिला गौतमबुद्ध नगर में कोरोना-वायरस  महामारी के कारण कल दिनांक 08.04.2020 को 22 स्थानों को रेड जोन श्रेणी में घोषित किया गया है। जिसमें सम्बन्धित सेक्टर/क्षेत्र को पूर्ण रूप से सील कर दिया जाता है तथा वहां पर निवास करने वाले निवासियों हेतु आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति केवल होम डिलवरी/कोविड वारियर के माध्यम से ही की जा सकती है। इन वर्तमान में घटित हो रही परिस्थितियों को जानने के आशय से मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपनी टीम के साथ आज स्वयं सडकों पर उतरे एवं वास्तविक परिस्थितियों का जायजा भी लिया। उक्त के क्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ग्रेटर नौएडा वेस्ट स्थित निराला ग्रीनशायर, ओलम्पिया सोसायटी तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों एवं ग्रेटर नौएडा ईस्ट के सेक्टर-अल्फा-1 का भी स्थलीय निरीक्षण किया एवं रेड जोन में इंगित क्षेत्रों/सेक्टरों में और सघन एवं व्यापक रूप से विशेष अभियान चलाकर दिन में 2 से 3 बार सेनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई के कार्यो को कराने हेतु आदेशित किया गया। साथ ही सील किये गये क्षेत्र/सेक्टरों में निवास करने वाले निवासियों हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का कडाई से पालन कराते हुये आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू एवं निर्वाध रूप से जारी रखने हेतु आवश्यक कदम उठाने हेतु भी आदेशित किया गया। 




 ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नौएडा क्षेत्र (शहरी एवं ग्रामीण) में कोरोना-वायरस से बचाव हेतु सेनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य सघन एवं व्यापक रूप से निरन्तर किया जा रहा है। ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण ने सेनेटाइजेशन के कार्यो को और बेहतर एवं आधुनिक तरीके से करने के लिये मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नौएडा द्वारा दिनांक 09.04.2020 का लोकार्पण करते हुये उक्त मशीन को ग्रेटर नौएडा के क्षेत्र के निवासियों हेतु और बेहतर तकनीकी से सेनेटाइजेशन कराने हेतु समर्पित किया गया है। उक्त मशाीन काफी आधुनिक तकनिकी पर आधारित है। यह चारो तरफ बहुत तेजी के साथ स्प्रे करती है जिसमें पानी का कम से कम इस्तेमाल किया जाता है तथा हवा के दबाव से यह काफी तेज एवं दूर तक तथा न्यूनतम समय में सेनेटाइजेशन का कार्य करती है। उक्त मशीन की क्षमता 4000 लीटर की है।  
ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्राधिकरण के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त लोग अपने-अपने घरों में रहें। इस लाकडाउन का सफलतापूर्वक अनुपालन कराने हेतु यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्षेत्र के किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की रोजमर्रा की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति निरन्तर होती रहे। इसके लिये प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में काफी अन्य प्रयास भी किये गये हैं परन्तु क्षेत्र के नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान किये जाने के दृष्टिगत अन्य उपाय भी किये जाने हैं। 
 ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नौएडा के निवासियों की समस्याओं को समाधान किये जाने के आशय से ”आपूर्ति कर्ता सूचना सेवा“ की स्थापना की गयी है।जिससे यहां के निवासियो को उनकी दैनिक आवश्यकताओं के अनुरूप जैसे-ग्रासरी, सब्जियां, फल इत्यादि की मार्केट/दुकानों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। यह व्यवस्था पूर्ण रूप से आटोमेटिक मैसेजिंग पर कार्य करेगी जिसके लिये ग्रेटर नौएडा के निवासियों को हेल्पलाईन नम्बर-9650490906 पर काल करना होगा तथा अपने सेक्टर आदि की जानकारी देने पर उनके सेक्टर में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता/सूची/दुकान नाम/मोबाईल नम्बर इत्यादि स्वतः आटोमैसेजिंग के माध्यम से सम्बन्धित को उपलब्ध हो जायेगा। सम्बन्धित व्यक्ति/सेक्टर निवासी ”आपूर्ति कर्ता सूचना सेवा“ के हेल्पलाईन नम्बर-9650490906 पर 24X7 काल/सम्पर्क करके आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेगे।यह व्यवस्था/प्रणाली दिनांक 10.04.2020 (शुक्रवार) से आरम्भ हो जायेगी एवं 24X7 कार्य करेगी ।