ग्रेटर नोएडा( फेस वार्ता) 22 अप्रैल, श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा द्वारा कमेटी के संरक्षक जेवर विधायक ठा0 धीरेंद्र सिंह जी की प्रेरणा से सेक्टर फाई 3 व P4 में रह रहे मजदूर व जरूरतमंद 250 परिवारों को राशन वितरित किया।कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि कमेटी के अधिकांश सदस्य पिछले 1 माह से क्षेत्र में राहत व सेवा कार्यो में सहयोग कर रहे है।कमेटी के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना
ने बताया शासन व प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर पाई 3 ग्रेटर नोएडा में 150 परिवार व सेक्टर पी 4 में 100 परिवार मजदूर व गरीब जरूरतमंद रह रहे है इन्हें 15 दिनों का राशन उपलब्ध कराना प्राथमिक आवश्यकता है।*
*कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया उसी क्रम में कमेटी के सदस्यों के सहयोग से 250 पैकेट राशन के जिसमे आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, मिर्च, हल्दी व जीरा बनवाकर वितरित किये गये। जिनसे 3 मई तक इन परिवारों को भोजन मिल सकेगा। सौरभ बंसल ने बताया कि वितरण करते समय सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान रखा गया व प्राधिकरण से प्रवीण सलोनिया, जितेंद्र यादव, विवेक नागर व अनूप शर्मा व उनकी टीम ने वितरण में सहयोग किया।*
कमेटी से मनजीत सिंह ,मनोज गर्ग, सौरभ बंसल,विनोद कसाना, हरेंद्र भाटी ,देवजोत सिंह व कमल सचदेवा ने वितरण में सहयोग किया।