शारदा विश्वविद्यालय के सभी भूटानी छात्र अपने देश रवाना

ग्रेटर नोएडा: शारदा विश्वविद्यालय के सभी भूटानी छात्र अपने देश रवाना हो गए। उनके विश्वविद्यालय से इन्दिरा गांधी अंतर्रा्ट्रीय हवाई अड्डे तक के लिए बस का व्यवस्था किया गया था जिसमें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए सभी छात्रों को दो बसों में रवाना किया गया। सभी छात्रों का मेडिकल चेकअप किया गया तथा सभी को मास्क तथा सेनिटाइजर भी दिया गया।



छात्रों को विदा करने के लिए शारदा विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल रिलेशन विभाग के उप कुलसचिव नितिन कुमार गुप्ता तथा छात्रावास के वार्डन अपने चीफ वार्डन सरत चंद्रा के साथ उपस्थित थे।
सभी छात्रों को भूटान पहुंचने पर वहां के सरकार ने चौदह दिनों का क्वॉर्टाइन करने का फैसला किया है।