ग्रेटर नोएडा( फेस वार्ता) शारदा विश्वविधालय के द्वारा परिसर के आसपास रहने वाले गरीबों में खाना वितरण किया गया | प्रत्येक दिन भिन्न भिन्न भोजन कैंपस से बनकर नजदीक के झुग्गियों में बांटा जाता है |
विश्वविधालय के अधिकारी स्वयं भी जाकर उन गरीबो का हौशला बढ़ाते हैं जो इस महामारी के कारण फंसे हुए हैं तथा अपने घर नहीं जा पाए हैं| शारदा विश्वविधालय के चांसलर पी के गुप्ता ने स्वयं भी झुग्गियों में जाकर लोगों में खाना वितरित किया | उन बस्तियों में शारदा परिसर में काम करने वाले चपरासी, मजदूर इत्यादि भी रहते हैं | शारदा फूड्स द्वारा निर्मित भोजनों का दोपहर एक बजे तथा शाम सात बजे बांटा जाता है | खाना वितरण में चांसलर पी के गुप्ता के अतिरिक्त शारदा फूड्स के सुमित राजपूत, शीतला पाल इत्यादि लोगों ने इस कार्य में भाग लिया |इस बात की जानकारी डॉ अजीत कुमार जॉइंट रजिस्ट्रार एवं जन संपर्क अधिकारी ने दी