नोएडा ( फेस वार्ता): -उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ख़त लिखकर 20 तारीख़ से खुलने वाली ऑनलाइन व्यापार को बंद करने के लिए आग्रह किया गया ।
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा की कोरोना महामारी के चलते सभी व्यापार बंद रहने चाहिए इसमें ना ही तो ऑनलाइन व्यापार और ना ही ऑफ़लाइन व्यापार होना चाहिए।
किसी भी तरीक़े का व्यापार शुरू होने से लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं रह जाता है दूसरा इससे खुदरा व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा क्योंकि बहुत लंबे समय से व्यापार बंद है और आगे आने वाले समय में भी व्यापारों में बहुत दिक्कतें आने वाली है । इसलिए ऑन लाइन व्यापार को पूरी तरीक़े से बंद किया जाए ।बहुत सारे ऐसे कारण हैं जिससे कोरोना महामारी फैलने का ख़तरा है जिसमें से कुछ इस प्रकार है ।
1. ऑनलाइन व्यापार करने वाले के स्टोर पर स्टाफ नही आएगा,
2 क्या ऑनलाइन व्यापार करने बालो के बिलिंग के लिये स्टाफ नही आएगा,
3 क्या ऑनलाइन व्यापार करने बालो के लिये पैकिंग के लिये स्टाफ नही आएगा ,
4 क्या ऑनलाइन व्यापार करने बालो के यहाँ पैकिंग पैकेट लेने के लोगिस्टिक कोरियर का स्टाफ नही आयेगा,
5 क्या ऑनलाइन खरीदी करने बाले ग्राहक के यहां डिलीवरी करने के डिलीवरी स्टाफ नही जाएगा ,
केवल यहाँ दो प्रकरण ऑनलाइन होंगे
1 ग्राहक आर्डर ऑनलाइन देगा , 2 पेमेंट ऑनलाइन देगा ,
जब इस प्रक्रिया में सभी कार्य स्टाफ अर्थात मानव द्वारा ही होनी है तो फिर व्यापारियों की दुकानों पर तालाबंदी क्यों ।
जिस व्यापारी का परिवार, स्टाफ केवल अपनी दुकान पर ही निर्भर है लेकिन फिर भी बह सरकार (मोदीजी)के आदेशों को पूर्ण पालन कर रहा है तो उसके साथ यह दुर्भाग्य पूर्ण व्यवहार क्यो,